Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड में लगा था पाकिस्तानी खिलाड़ी पर दुष्कर्म करने का आरोप, पीसीबी ने हटाया निलंबन; दी NOC

इंग्लैंड में लगा था पाकिस्तानी खिलाड़ी पर दुष्कर्म करने का आरोप, पीसीबी ने हटाया निलंबन; दी NOC

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी हैदर अली पर सितंबर महीने में इंग्लैंड में दुष्कर्म करने का आरोप लगा था, जिसमें उसके बाद से उनपर पीसीबी ने खेलने पर बैन लगा दिया था। अब उसे उन्होंने हटाने का फैसला लिया है जिसमें उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने की मंजूरी भी मिल गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 10, 2025 07:03 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 07:03 pm IST
Haider Ali- India TV Hindi
Image Source : AP हैदर अली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसमें एक नाम बल्लेबाज हैदर अली का भी शामिल है, जिनपर सितंबर महीने में इंग्लैंड में पाकिस्तानी-ए टीम के दौरे पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। हैदर अली पर इंग्लैंड दौरे के दौरान लगे इस आरोप के बाद उनपर पीसीबी ने बैन लगाने का फैसला लिया था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर ही चल रहे थे। अब उसे पीसीबी ने हटाने के साथ उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC देने का भी फैसला लिया है।

दुष्कर्म के आरोप से बरी होने के बाद पीसीबी ने लिया ये फैसला

हैदर अली पर जब इंग्लैंड में दुष्कर्म करने का आरोप लगा था तो पीसीबी ने उनपर खेलने पर तो बैन लगा दिया था, लेकिन उन्हें हर तरह की लीगल मदद देने का फैसला लिया था। हैदर पर पाकिस्तान में जन्म लेने वाली एक महिला जो इंग्लैंड में रहती है उनपर मैनचेस्टर सिटी पुलिस में दुष्कर्म करने के आरोप को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में जांच के बाद हैदर को पूरी तरह से निर्दोष पाए जाने के बाद पीसीबी ने उनपर लगे बैन को हटाने का फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने खुद हैदर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए NOC देने की पुष्टि की है। हैदर ने पाकिस्तानी टीम की तरफ से 35 टी20 इंटरनेशनल मैच के अलावा 2 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें अभी वह फिलहाल मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

पीसीबी ने हैदर के अलावा इन प्लेयर्स को भी दी NOC

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, साहिबजादा फरहान, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, ख्वाजा नफी और ईशानउल्लाह को भी NOC दी है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अभी पाकिस्तानी टीम को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी से होगी, जिसमें पाकिस्तानी टीम के प्रमुख प्लेयर्स की खेलने की उम्मीद काफी कम लग रही है।

ये भी पढ़ें

RCB के बाद अब दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में बने कोच, जानिए किस टीम को देंगे कोचिंग

कमबैक हो तो ऐसा, बीच टूर्नामेंट से हुआ था बाहर, अब आते ही छा गया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement