India vs South Africa: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की ये जीत कोई मामूली नहीं है। जब कोई टीम 100 से भी ज्यादा रनों के अंतर से जीतती है तो इसे एकतरफ जीत कहा जाता है। इस बीच सीरीज के पहले ही मैच में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वे हार्दिक पांड्या हैं। कहा जा रहा है कि कमबैक हो तो हार्दिक पांड्या जैसा।
एशिया कप के बाद पहली बार इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है। इसी साल जब एशिया कप खेला गया था, तब फाइनल से ठीक पहले हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। यही वजह रही कि हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया एशिया कप का फाइनल भी मिस किया था। लेकिन अब वे वापसी कर चुके हैं। ना केवल उन्होंने कमबैक किया, बल्कि धमाकेदार कमबैक किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक टी20 मैच में एक वक्त संकट से जूझ रही टीम को हार्दिक ने ही वहां से बाहर निकाला।
केवल 28 बॉल पर हार्दिक ने ठोक दिए 59 नाबाद रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए आए। जहां वे अक्सर आते ही हैं। हार्दिक ने आते ही ये दिखाया कि वे भले ही इतने दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे हों, लेकिन उनका फार्म अभी भी वैसा ही है। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में 28 बॉल पर 59 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में छह चौके और चार छक्के आए। वे आखिर तक आउट भी नहीं हुए। इससे टीम इंडिया 175 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने से मिली मदद
हार्दिक पांड्या ने भले ही सितंबर के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच ना खेला हो, लेकिन इस बीच में उन्होंने वापसी से पहले ये काम जरूर किया कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी तैयारी कर ली। फिट होने के बाद पहले हार्दिक ने पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेला, इसमें उनके बल्ले से नाबाद 77 रन आए और इसके बाद गुजरात के खिलाफ वे 10 रन बनाने में सफल रहे। इससे उन्हें काफी मदद मिली होगी।
अब तक 99 विकेट टी20 इंटरनेशनल में ले चुके हैं हार्दिक पांड्या
इतना ही नहीं, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी का मौका दिया तो वहां भी वे छा गए। हार्दिक ने दो ओवर की गेंदबाजी में केवल 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अब टी20 इंटरनेशनल में उनके 99 विकेट हो गए हैं। जल्द ही वे इस मामले में अपना शतक पूरा करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
क्या इस खिलाड़ी को जबरदस्ती सेट किया जा रहा है! सेंचुरी पर सेंचुरी ठोकने वाला बैठा है बाहर
IPL 2026 ऑक्शन से पहले BCCI ने प्लेयर लिस्ट में जोड़े 9 नए नाम, कुल खिलाड़ियों की संख्या 359 हुई