इंग्लैंड में खेली जानी वाली फ्रेंचाइजी आधारित 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड में हैरी ब्रूक इस लीग के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान हैरी ब्रूक जो द हंड्रेड में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से खेलते हैं, उस टीम के 100 फीसदी शेयर सन ग्रुप ने खरीद लिए हैं, जिसके बाद अगले साल होने वाले सीजन टीम बदले हुए नाम सनराइजर्स लीड्स से मैदान पर खेलने उतरेगी, जिसमें उन्होंने हैरी ब्रूक को रिटेन करने के लिए पिछले कई दिनों से चल रही बातचीत के बाद अब 470,000 पाउंड स्टर्लिंग में रिटेन करने का फैसला लिया है।
हैरी ब्रूक को मिलेंगे 5.62 करोड़ रुपये
द हंड्रेड के आगामी सीजन से पहले सभी 8 फ्रेंचाइजियों को कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया है। सनराइजर्स लीड्स इस मामले में काफी तेजी दिखा रही है, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने हैरी ब्रूक को 5.62 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला लिया है और वह टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को आगे भी संभालना जारी रख सकते हैं। ब्रूक ने द हंड्रेड में साल 2021 में इस फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलना शुरू किया था, जिसमें उन्होंने साल 2024 के सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला था। हैरी ब्रूक के अलावा सनराइजर्स लीड्स ने इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और ऑस्ट्रेलिया टीम के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को भी अपने साथ अगले सीजन के लिए जोड़ने का फैसला लिया है। सनराइजर्स लीड्स टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी डेनियल विटोरी संभालते हुए दिखाई देंगे।
आईपीएल में लगा है 2 साल का बैन
इंडियन प्रीमियर लीग में हैरी ब्रूक के हिस्सा लेने पर अभी 2 साल का बैन लगा हुआ है, जिसमें वह साल 2028 में होने वाले ऑक्शन में ही अपना नाम दे सकेंगे। दरअसल हैरी ब्रूक ने साल 2025 में हुए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने के बाद सीजन के शुरू होने से एक महीने पहले अपना नाम वापस ले लिया था, जिसको लेकर उन्होंने कोई बड़ा कारण नहीं बताया था। आईपीएल के नए नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन के बाद किसी टीम का हिस्सा बनने के बाद बिना किसी बड़े कारण के चलते खेलने से मना नहीं कर सकता है, जिसके बाद हैरी ब्रूक पर ये एक्शन लिया गया था।
ये भी पढ़ें
RCB के बाद अब दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में बने कोच, जानिए किस टीम को देंगे कोचिंग