इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, जिसको लेकर अभी से तैयारियां काफी तेज कर दी गई हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन से पहले अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया था। इसमें कई ऐसे प्लेयर्स के नाम शामिल थे जो फ्रेंचाइजी का पिछले काफी सीजन से अहम हिस्सा थे, लेकिन इस बार ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया गया। वहीं बीसीसीआई की तरफ से प्लेयर ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुल 359 प्लेयर्स में 16 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।
रवि बिश्नोई से लेकर वेंकटेश अय्यर और उमेश यादव का नाम
आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसके बाद कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिलीज और रिटेन प्लेयर्स के नाम आने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। वहीं कैप्ड भारतीय प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो ऑक्शन के लिए कुल 16 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इसमें दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, आकाश दीप, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, चेतन साकरिया, कुलदीप सेन, उमेश यादव, नवदीप सैनी और संदीप वारियर का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी ना किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू कर चुके हैं, जिसके बाद इनको लेकर फ्रेंचाइजियों की सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं।
इस प्लेयर पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें
ऑक्शन के लिए सामने आई कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा किसी एक खिलाड़ी को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच दिलचस्पी देखने को मिल सकती है तो वह 25 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं, जिन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से खेला है। रवि बिश्नोई पिछले चार सीजन से आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनके लिए साल 2025 का आईपीएल सीजन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला लिया। बिश्नोई ने अपना नाम आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया है।
यहां पर क्लिक कर देखिए IPL 2026 ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ी
ये भी पढ़ें
IPL 2026 ऑक्शन से पहले जानें सभी टीमों का बचा हुआ पर्स, रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
IPL 2026: धोनी के नक्शेकदम पर विजय शंकर और कर्ण शर्मा, ऑक्शन में दिखेगा जबरदस्त रोमांच