Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय खन्ना से पहले भी इस सुपरस्टार ने किया था एंट्री डांस, 'धुरंधर' स्टार से है खून का रिश्ता, फैंस बता रहे कार्बन कॉपी

अक्षय खन्ना से पहले भी इस सुपरस्टार ने किया था एंट्री डांस, 'धुरंधर' स्टार से है खून का रिश्ता, फैंस बता रहे कार्बन कॉपी

'धुरंधर' स्टार अक्षय खन्ना के एंट्री डांस को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। लोगों को उनके डांस स्टेप्ल भा गए हैं, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये उनसे पहले किसी ने नहीं किए हैं तो आप गलत हैं। उनसे पहले एक ऐसे शख्स ने ये स्टेप्स किए हैं, जिनसे उनका खून का रिश्ता है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 10, 2025 01:04 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 01:04 pm IST
akshay khanna- India TV Hindi
Image Source : RANVEERSINGH/INSTAGRAM अक्षय खन्ना।

शाहरुख खान की मशहूर लाइन 'बाप बाप होता है' इन दिनों खन्ना परिवार के संदर्भ में नया अर्थ ले चुकी है। 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और अब फैंस का कहना है कि अभिनेता ने अनजाने में अपने पिता दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के अंदाज को दोहरा दिया है। इसी बीच 1989 में पाकिस्तान के लाहौर में हुए एक चैरिटी कॉन्सर्ट का पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें विनोद खन्ना रेखा, इमरान खान और जावेद मियांदाद के साथ स्टेज पर जोशीले अंदाज में डांस करते नजर आते हैं। इस वीडियो के दोबारा सामने आते ही सोशल मीडिया पर बाप-बेटे के डांस स्टाइल की तुलना शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि बेटा पूरी तरह से बाप पर ही गया है।

जब विनोद खन्ना ने किया था यही वाला डांस

क्रॉस-बॉर्डर चैरिटी इवेंट का यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। दर्शक विनोद खन्ना के उस पुराने फुटेज में दिखने वाले मूव्स और 'धुरंधर' में अक्षय की एंट्री के दौरान किए गए स्टेप्स के बीच समानताएं तलाश रहे हैं। दोनों एक ही तरह अपनी बाहें फैलाकर खुलकर डांस करते दिख रहे हैं। दोनों ही पूरी तरह से मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। यहां तक की दोनों के झूमने का तरीका भी एक जैसा ही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा, 'अब समझ आया अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में अपने पिता को कॉपी किया है,' जिसके बाद कई लोग इस चर्चा से जुड़ गए और दोनों ही क्लिप्स शेयर करने लगे।

यहां देखें वीडियो

अक्षय खन्ना की हो रही तारीफ

फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का एंट्री सीन अब फिल्म का बड़ा आकर्षण बन चुका है। दर्शक पाकिस्तान के शक्तिशाली क्राइम लॉर्ड और राजनेता रहमान डकैत के रूप में उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, राकेश बेदी और नवोदित सारा अर्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। कहानी एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान के लयारी में आतंकियों के नेटवर्क में घुसपैठ करता है।

यहां देखें वीडियो

लोगों को भा गया अक्षय का एंट्री सॉन्ग

अक्षय की एंट्री के दौरान बजने वाला गल्फ-आधारित हिप-हॉप आर्टिस्ट फ्लिपेराची का वायरल ट्रैक FA9LA भी फिल्म की रिलीज के बाद फिर से चार्ट्स में लौट आया है। इसकी एनर्जेटिक बीट्स और डायनामिक कोरियोग्राफी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि इसी अंदाज की तुलना लोग विनोद खन्ना के पॉपुलर डांस स्टाइल से कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय के सह-कलाकार दानिश पंडोर ने खुलासा किया कि अभिनेता द्वारा किया गया यह हिट डांस सीक्वेंस पूरी तरह इम्प्रोवाइज्ड था, यानी उस पल की नैचुरल एनर्जी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गई।

ये भी पढ़ें: क्या ओशो को मानते हैं अक्षय खन्ना, वही जिसके चलते पिता विनोद खन्ना ने छोड़ दिया था घर-बार?

करिश्मा कपूर का दीवाना था 'धुरंधर' स्टार, शादी में पति के सामने सरेआम चूमे थे एक्ट्रेस के हाथ, देखती रह गई थी महफिल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement