Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करिश्मा कपूर का दीवाना था 'धुरंधर' स्टार, शादी में पति के सामने सरेआम चूमे थे एक्ट्रेस के हाथ, देखती रह गई थी महफिल

करिश्मा कपूर का दीवाना था 'धुरंधर' स्टार, शादी में पति के सामने सरेआम चूमे थे एक्ट्रेस के हाथ, देखती रह गई थी महफिल

'धुरंधर' बड़े पर्दे पर छाई हुई है। फिल्म की कहानी और इसके किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। खास तौर पर एक किरदार लोगों का फेवरेट बना हुआ है, यही किरदार कभी करिश्मा कपूर का दीवाना हुआ करता था और अपनी दीवानगी उन्होंने एक्ट्रेस की शादी में भी दिखाई थी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 10, 2025 08:01 am IST, Updated : Dec 10, 2025 08:01 am IST
Karisma kapoor sunjay kapur akshaye khanna- India TV Hindi
Image Source : DESIGN PHOTO, BISCOOTTV/YOUTUBE GRAB संजय कपूर और करिश्मा कपूर

बॉलीवुड की चमकती दुनिया में रिश्ते अक्सर जितने खूबसूरत दिखते हैं, उतने ही उलझे हुए भी होते हैं। ऐसी ही एक कहानी है करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की, दो लोग जो एक समय एक-दूसरे के बेहद करीब थे, मगर उनका रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंच सका। बाद में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर नई शुरुआत की और उसी शादी का एक भावनात्मक लम्हा अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। लोग हैरान हैं कि अक्षय खन्ना ने आज तक शादी नहीं की, जबकि करिश्मा का वैवाहिक जीवन भी लंबा नहीं चला और आज वह अपने बच्चों के साथ अकेले जीवन जी रही हैं, लेकिन एक दौर था जब दोनों एक-दूजे के काफी करीब थे।

एक मोहब्बत जो पूरी न हो सकी

90 के दशक में करिश्मा का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन अक्षय खन्ना और अभिषेक बच्चन के साथ उनकी कहानियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर ही नहीं, पर्दे के पीछे भी थी। कहा जाता है कि दोनों शादी की ओर बढ़ रहे थे और रणधीर कपूर ने भी यह रिश्ता स्वीकार कर लिया था, लेकिन करिश्मा की मां बबीता इस रिश्ते के खिलाफ थीं। उन्हें करिश्मा के करियर और अक्षय की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर संशय था। नतीजतन रिश्ता टूट गया और करिश्मा की जिंदगी ने दूसरी दिशा ले ली।

karisma kapoor ashaye khanna

Image Source : BISCOOTTV/YOUTUBE GRAB
करिश्मा के हाथों को चूमते अक्षय खन्ना।

करिश्मा और संजय कपूर की ग्रैंड वेडिंग में अक्षय खन्ना

29 सितंबर 2003 को करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। गुरुद्वारे की रस्मों के बाद कृष्णा राज बंगले में शानदार रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक की दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। इसी भीड़ में एक खास मेहमान थे अक्षय खन्ना। एक दौर में करिश्मा की जिंदगी का अहम हिस्सा रहे अक्षय ने न सिर्फ शादी में शिरकत की, बल्कि पूरी गरिमा और सौम्यता के साथ करिश्मा को शुभकामनाएं भी दीं। पुराने वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाबी लहंगे में सजी करिश्मा से मिलते वक्त अक्षय ने उनका हाथ थामकर सम्मानपूर्वक चूमा। यह पल एक अधूरे रिश्ते की खूबसूरत विदाई जैसा था, बिना कड़वाहट, बिना शिकायत।

एक रिश्ता जो यादों में रह गया

अक्षय के साथ उनके भाई राहुल खन्ना और मां गीतांजलि भी मौजूद थीं। यह दृश्य बताता है कि भले ही प्रेम टिक न पाया, लेकिन आदर और अपनापन बना रहा। शादी के बाद करिश्मा की जिंदगी नए मोड़ पर चली गई, हालांकि संजय कपूर से उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2016 में दोनों अलग हो गए। लेकिन शादी में अक्षय की मौजूदगी और वह भावनात्मक पल आज भी बॉलीवुड की उन शांत, अनकही मोहब्बतों में से एक माना जाता है, एक अधूरा मगर सम्मान से भरा रिश्ता, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

चर्चा में अक्षय खन्ना

बता दें, 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म में अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। वो फिल्म में रहमान डकैत का करिदार निभा रहे हैं। उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म्स से उनकी कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं। निगेटिव रोल में छाए अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि उनका ये किरदार उनकी सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक है।

ये भी पढ़ें: UPSC पास कर 27 साल चला IAS का सिक्का, तभी जागे हीरो बनने के अरमान, लिए ग्लैमर के चटकारे

90 साल के प्रेम चोपड़ा को हुई दिल की गंभीर बीमारी, बिना ओपन हार्ट सर्जरी के बदले गए खराब वाल्व

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement