Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Magh Mela 2026 Date: प्रयागराज में माघ मेला कब से शुरू होगा? यहां जानें डेट और मुख्य स्नान की प्रमुख तिथियां

Magh Mela 2026 Date: प्रयागराज में माघ मेला कब से शुरू होगा? यहां जानें डेट और मुख्य स्नान की प्रमुख तिथियां

Magh Mela 2026: माघ मेला के दौरान संगम में स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही आत्म शुद्धि और मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 09, 2025 06:41 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 06:48 pm IST
माघ मेला 2026- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV माघ मेला 2026

Magh Mela 2026: संगम नगरी प्रयागराज में हर साल माघ मेला का आयोजन किया जाता है। धार्मिक नजरिए इस मेला का महत्व बहुत ही अधिक है। कहते हैं कि माघ मेले के दौरान संगम में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं। हर वर्ष माघ मेला में शामिल होने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

माघ मेला बहुत ही बड़ा धार्मिक उत्सव माना जाता है। इसमें आम श्रद्धालु ही नहीं बल्कि साधु-संत भी शामिल होते हैं। संगम किनारे पूरे माघ माह में भक्ति, आस्था और अध्यात्म का अनोखा समागम देखने को मिलता है। तो चलिए अब जानते हैं कि इस साल माघ मेला कब से शुरू होने जा रहा है और मुख्य स्नान की प्रमुख तिथियां क्या हैं।

माघ मेला 2026 कब से शुरू होगा? 

माघ मेला 3 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जो कि 15 फरवरी तक चलेगा। माघ मेला के दौरान यूं तो किसी भी दिन स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन माघ मेला में कुछ प्रमुख स्नान की तिथियां होती हैं, जिस दौरान स्नान करने से श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलता है। बता दें कि पूजा-पाठ और जप-तप के लिए भी माघ माह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। माघ महीने में सूर्य और भगवान विष्णु जी की पूजा का खास महत्व है। 

माघ मेला 2026 प्रमुख स्नान तिथियां

  • 3 जनवरी 2026- पौष पूर्णिमा
  • 15 जनवरी 2026-  मकर संक्रांति
  • 18 जनवरी 2026- मौनी अमावस्या
  • 23 जनवरी 2026- बसंत पंचमी
  • 1 फरवरी 2026- माघ पूर्णिमा
  • 15 फरवरी 2026- महाशिवरात्रि

माघ माह का महत्व

हिंदू धर्म में माघ माह का खास महत्व होता है। इस माह में स्नान-दान का करने से व्यक्ति को कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। माघ माह में संगम और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Surya Gochar 2025: सूर्य का गोचर इन 6 राशियों को बनाएगा मालामाल, 14 जनवरी तक रहेगी चांदी ही चांदी

Rahu Gochar 2026: कुंभ राशि में बैठकर राहु खोल देंगे किस्मत के दरवाजे, इन 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement