अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। ये कंपनी द्वारा पूरे एशिया में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मंगलवार को एक्स पर किए गए एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। भारत में माइक्रोसॉफ्ट का ये निवेश एआई के क्षेत्र में होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि कंपनी 2026 से 2029 के बीच अगले चार सालों में भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिससे एआई को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने बयान में कहा, "ये माइक्रोसॉफ्ट के जनवरी 2025 में घोषित 3 बिलियन डॉलर के पहले के कमिटमेंट से अलग है।"
सत्या नडेला ने एक्स पर साझा की जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद एक्स पर उनके साथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की। सत्या नडेला ने तस्वीर पोस्ट करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के नए इंवेस्टमेंट प्लान की जानकारी शेयर की। सत्या नडेला ने एक्स पर लिखा, ''भारत के लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जता रही है। ये एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। इससे भारत के एआई भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटी तैयार की जा सकेंगी।"
बताते चलें कि भारत, इस समय दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे डिजिटल मार्केट में से एक है और यहां नए और बड़े मौकों की कोई कमी नहीं है। यही वजह है कि अमेरिका जैसे देश की सबसे बड़ी कंपनियां भी भारत में जमकर निवेश कर रही हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में कहा था कि जब पूरा विश्व अनिश्चितताओं से भरा है, ऐसे समय में भारत को एक अलग ही नजरिए से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा था कि भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है। जब आर्थिक सुस्ती की बात होती है तो भारत विकास की कहानी लिखता है।



































