आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से किस कदर प्यार मिल रहा है, इसकी गवाही तो इसकी कमाई के आंकड़े ही दे रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और उनके साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। फिल्म देखने जा रहे लोगों के लिए अगर धुरंधर के बारे में कुछ कहने को है तो वो सिर्फ ये कि ये फिल्म कमाल की है। कलाकारों की अदायगी के साथ ही कहानी भी दर्शकों का दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। तो चलिए जानते हैं कि पांचवे दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की।
4 दिन में 100 करोड़ क्लब में की एंट्री
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने 28 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी, जो रणवीर सिंह के करियर की बेस्ट ओपनर भी है। इसी के साथ ये इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है। और अब दिन पर दिन इस फिल्म की कमाई के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, फिल्म ने दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन यानी सोमवार को 32.25 करोड़ कमा डाले।
पांचवे दिन 150 करोड़ क्लब में पहुंची रणवीर सिंह की फिल्म
आज यानी मंगलवार को भी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में दहाड़ मारती दिखी। पांचवे दिन यानी मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर ने अब तक 26.50 करोड़ कलेक्ट कर लिए हैं, जो फिलहाल अर्ली एस्टीमेट है। और इसी के साथ फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और इसका कलेक्शन 161 करोड़ के पार पहुंच गया है। यानी आने वाले 2-3 दिन में ही आदित्य धर के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
रणवीर पर भारी पड़े अक्षय खन्ना
इस फिल्म में रणवीर सिंह ने जहां एक इंडियन स्पाई की भूमिका निभाई है, जो नाम बदलकर पाकिस्तान में जा बसता है तो वहीं अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अक्षय लगभग तीन दशक से फइल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अब तक उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन रहमान डकैत के किरदार न उन्हें वो शोहरत दी है, जिसके वह हकदार थे। फिल्म के अन्य कलाकार आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी अपने-अपने अभिनय के लिए काफी तारीफें हासिल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः बेटे ने उड़ाई कैटरीना कैफ की रात की नींद, विक्की कौशल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो, बयां किया हाल