विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज यानी 9 दिसंबर, 2025 को अपनी चौथी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। कपल के फैंस सुबह से ही उनके पोस्ट का इंतजार कर रहे थे। इसकी एक वजह ये भी है कि कैटरीना और विक्की की पेरेंट्स बनने के बाद ये पहली एनिवर्सरी है, ऐसे में फैंस बेसब्री से उनके पोस्ट का इंतजार कर रहे थे। इस खास मौके पर वि्ककी कौशल ने अपनी लेडी लव के साथ एक बेहद प्यारी सी तस्वीर साझा की और अपने प्यार का इजहार किया। कपल ने किसी धूम-धड़ाके की जगह अपने बेबी बॉय के साथ सूकून भरा सेलिब्रेशन चुना।
विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ शेयर की सेल्फी
अब जाकर विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ अपनी एक बेहद प्यारी सी सेल्फी शेयर की और शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस सेल्फी में कैटरीना पति विक्की की बाहों में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए विक्की ने कैट का हाल भी बयां किया है। अपनी लेडी लव कैटरीना कैफ पर प्यार की बारिश करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में एक बेहद प्यारा सा नोट लिखा- 'आज के दिन का जश्न मना रहा हूं... बेहद खुश, आभारी और नींद से वंचित। शादी के 4 साल मुबारक हो।'
सेल्फी पर फैंस और फ्रेंड्स का रिएक्शन
विक्की कौशल ने जैसे ही ये पोस्ट किया, उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। नेहा धूपिया से लेकर जोया अख्तर तक ने विक्की के पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी के जरिए प्यार जाहिर किया और शादी की चौथी सालगिरह की मुबारकबाद दी। वहीं फैंस भी बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया देते दिखे। एक फैन ने लिखा- 'बेहद खूबसूरत, किसी की नजर ना लगे।' एक अन्य ने लिखा- 'मॉमी-डैडी ग्लो साफ नजर आ रहा है।' वहीं कई का कहना है कि कैटरीना इस फोटो में थकी हुई लग रही हैं।
विक्की-कैटरीना की शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसिस फोर्ट बारवारा में शादी के बंधन में बंधे थे। ये एक बेहद निजी और रॉयल वेडिंग थी, जिसमें परिवार और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। शादी के तीन साल से ज्यादा समय के बाद कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया और फिर 7 नवंबर, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक लड़के का स्वागत किया। फैंस और फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी साझा करते हुए, दोनों ने कैप्शन के साथ एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था- "हमारी खुशी का बंडल आ गया है। अपार प्यार और कृतज्ञता के साथ, हम अपने बच्चे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर, 2025, कैटरीना और विक्की।"
ये भी पढ़ेंः 'सैयारा' की आंधी के बीच आई पिद्दी से बजट में बनी फिल्म, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग, इस मामले में रह गई फिसड्डी