-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
बिग बॉस 13 फेम पवित्रा पुनिया अपनी हालिया तस्वीरों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह सरसों के खेत किनारे नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते ही एक्ट्रेस का कमेंट बॉक्स फैंस की प्रतिक्रिया से भर गया है।
-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
पवित्रा पुनिया की हालिया पोस्ट्स को देखकर लगता है कि वह सचमुच अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद उठा रही हैं, लेकिन अपने ही इंदाज में। फोटोज में एक्ट्रेस को सरसों के खेत के किनारे सड़क पर बैठकर पोज देते देखा जा सकता है।
-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
पवित्रा ने फोटोज की एक सीरीज साझा की, जिनमें वह खिले हुए खेत की शांत सुंदरता का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। चमकीले नीले रंग के को-ऑर्ड सेट में पवित्रा हाई हील्स पहने अजीब-गरीब पोज दे रही हैं। पोज देते हुए बेहद खुश दिख रही थीं।
-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कार में ली गई एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वह खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बस कुछ इमोजी ही लगाए थे। इन तस्वीरों पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "प्रकृति के साथ प्राकृतिक सुंदरता।" एक अन्य ने कहा, "आप कितनी सुंदर हैं।" एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "सुंदर और आकर्षक।" एक यूजर पूछता है "ये कैसे-कैसे पोज हैं?"
-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
पवित्रा के पोज पर मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा- "इंडियन टॉयलेट पोज"। उनके पोज पर मजाकिया कमेंट्स के अलावा, कई कमेंट्स में पवित्रा की सुंदरता की भी तारीफ की गई और उन्हें ब्यूटी क्वीन बता रहे हैं।
-
Image Source : instagram/@pavitrapunia_
इससे पहले पवित्रा पुनिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट का ऐलान किया था। हालांकि, इन तस्वीरों में उन्होंने अपने मिस्टर परफेक्ट का चेहरा नहीं दिखाया।