Vastu Remedies for Sleep: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के सोने के समय को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इसी दौरान हमारे मन और शरीर पर आसपास रखी चीजों का सीधा प्रभाव पड़ता है। कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसी वस्तुएं अपने पास रखकर सो जाते हैं, जो आर्थिक चिंता, मानसिक उलझन और सेहत से जुड़ी परेशानियों का कारण बन जाती हैं। देश के जाने माने ज्योतिषी आचार्य इंदु प्रकाश आज बता रहे हैं कि रात को सोते समय किन चीजों को अपने पास नहीं रखना चाहिए और ऐसा न करने से जीवन में किस तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं।
वास्तु दोष से बचने के टिप्स
रात को सोते समय पर्स, पैसे, मोबाइल, किताबें और जूते-चप्पल पास रखने से वास्तु दोष पैदा होता है, जिससे तनाव और नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है। इस वास्तु टिप्स को अपनाकर मानसिक शांति, बेहतर स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता पाई जा सकती है। चलिए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं।
रात को सोते समय सावधानी
वास्तु शास्त्र कहता है कि बेहतर और सुकून भरी नींद के लिए रात को सोते समय व्यक्ति को कुछ चीजों को खुद से दूर रखना चाहिए। ये चीजें सिरहाने या बेड के पास रखकर सोने से से व्यक्ति कई तरह की आर्थिक और मानसिक परेशानियों से घिरा रहता है।
कौन-सी चीजें न रखें पास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय अपने पास कभी भी पर्स या बटुआ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से हर समय पैसों से संबंधित चिंता बनी रहती है और मानसिक उलझन पैदा होता है। आप सोते समय पैसों को किसी अलमारी या अन्य किसी सेफ जगह पर रख सकते हैं। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाईल फोन या घड़ी भी अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित चीज, अखबार या किताब को अपने तकिए के नीचे नहीं रखना चाहिए। इससे विद्या का अपमान होता है।
सेहत पर प्रभाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने सिरहाने के पास या बेड के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। हम घर के बाहर यही जूते-चप्पल पहनकर जाते हैं और लौटते समय हमारे साथ कई जगहों की नकारात्मक ऊर्जा और गंदगी भी साथ ले आते हैं। इससे सेहत पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा रात को सोते समय कुछ चीज़ों से दूर रहने के बारे में। उम्मीद है आप भी इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरूर लाभ उठाएंगे।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें: 1 February 2026 Panchang: रविवार को मनाई जाएगी माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय