ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला एकल का फाइनल मैच 31 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एरीना सबालेंका और कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना के बीच में खेला गया, जो सिर्फ तीन सेटों के अंदर ही खत्म हो गया। फैंस को उम्मीद थी कि एरीना सबालेंका का इस मैच में दबदबा देखने को मिलेगा, लेकिन इसके उलट वह एलिना रिबाकिना के सामने पूरी तरह से दबाव में दिखाई दी और उन्हें फाइनल मैच में 2-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। एलिना रिबाकिना कजाकिस्तान की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में कामयाब हुई हैं। वहीं ये उनके करियर का सिर्फ दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है, जिसमें इससे पहले उन्होंने साल 2022 में विबंडल का खिताब जीता था।
सबालेंका ने दूसरे सेट में की वापसी लेकिन लय नहीं रख सकी बरकरार
एरीना सबालेंका और एलिना रिबाकिना के बीच खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला एकल फाइनल मैच को लेकर बात की जाए तो उसमें पहले सेट को रिबाकिना 6-4 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रहीं और मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में एरीना सबालेंका ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए रिबाकिना को कड़ी टक्कर दी और उसे 6-4 से जीतने के साथ मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब सभी की नजरें तीसरे सेट पर टिकी हुई थी, जिसमें सबालेंका अपनी लय को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रह सकी और उन्हें 6-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही एलिना रिबाकिना इस मुकाबले को 2-1 के अंतर से जीतने में कामयाब रही।
पिछली बार रिबाकिना को मिली थी मात
एलिना रिबाकिना इससे पहले साल 2023 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल एकल फाइनल में भिड़ चुकी हैं, जिसमें उस मैच को सबालेंका जीतने में कामयाब रही थी। इसी के साथ इस बार के खिताबी मैच को रिबाकिना ने जीतने के साथ अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया। रिबाकिना इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने के सफर में टॉप-6 खिलाड़ियों को मात देने वाली मारिया शारापोवा के बाद सिर्फ दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2008 में ये कारनामा किया था।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर, स्क्वॉड में हुए दो चेंज