Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Australian Open Final 2026: एलिना रिबाकिना ने महिला एकल का खिताब जीता, फाइनल में सबालेंका को दी मात

Australian Open Final 2026: एलिना रिबाकिना ने महिला एकल का खिताब जीता, फाइनल में सबालेंका को दी मात

Australian Open 2026 Final: कजाकिस्तान की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल फाइनल मैच में एरीना सबालेंका को मात देने के साथ खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2026 04:57 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 04:57 pm IST
Elena Rybakina- India TV Hindi
Image Source : AP एलिना रिबाकिना

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला एकल का फाइनल मैच 31 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एरीना सबालेंका और कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना के बीच में खेला गया, जो सिर्फ तीन सेटों के अंदर ही खत्म हो गया। फैंस को उम्मीद थी कि एरीना सबालेंका का इस मैच में दबदबा देखने को मिलेगा, लेकिन इसके उलट वह एलिना रिबाकिना के सामने पूरी तरह से दबाव में दिखाई दी और उन्हें फाइनल मैच में 2-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। एलिना रिबाकिना कजाकिस्तान की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में कामयाब हुई हैं। वहीं ये उनके करियर का सिर्फ दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है, जिसमें इससे पहले उन्होंने साल 2022 में विबंडल का खिताब जीता था।

सबालेंका ने दूसरे सेट में की वापसी लेकिन लय नहीं रख सकी बरकरार

एरीना सबालेंका और एलिना रिबाकिना के बीच खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला एकल फाइनल मैच को लेकर बात की जाए तो उसमें पहले सेट को रिबाकिना 6-4 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रहीं और मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में एरीना सबालेंका ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए रिबाकिना को कड़ी टक्कर दी और उसे 6-4 से जीतने के साथ मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब सभी की नजरें तीसरे सेट पर टिकी हुई थी, जिसमें सबालेंका अपनी लय को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रह सकी और उन्हें 6-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही एलिना रिबाकिना इस मुकाबले को 2-1 के अंतर से जीतने में कामयाब रही।

पिछली बार रिबाकिना को मिली थी मात

एलिना रिबाकिना इससे पहले साल 2023 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल एकल फाइनल में भिड़ चुकी हैं, जिसमें उस मैच को सबालेंका जीतने में कामयाब रही थी। इसी के साथ इस बार के खिताबी मैच को रिबाकिना ने जीतने के साथ अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया। रिबाकिना इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने के सफर में टॉप-6 खिलाड़ियों को मात देने वाली मारिया शारापोवा के बाद सिर्फ दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2008 में ये कारनामा किया था।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर, स्क्वॉड में हुए दो चेंज

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव, ऑलराउंडर खिलाड़ी बना हिस्सा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement