फिल्म निर्माता आदित्य धर ने अपनी हालिया फिल्म 'धुरंधर' से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। पहले तो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत में ही 1000 करोड़ पार कलेक्शन करके इतिहास रच दिया। अब जब फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है तो यहां भी इसे उतना ही प्यार मिल रहा है। फिल्म 30 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई, जिसने दर्शकों के बीच धूम मचा दी। अब फिल्म के सीक्वल को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। रणवीर सिंह के फैंस 'धुरंधर 2' को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं। इसी बीच, 'धुरंधर 2' की शूटिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसके बाद फिल्म को लेकर नई अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
धुरंधर 2 के सेट से तस्वीरें और वीडियो वायरल
5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर में एक नाम का जिक्र खूब सुनने को मिला और वो नाम था 'बड़े साब'। दर्शक बड़े साब की एंट्री का इंतजार करते रह गए, लेकिन मेकर्स ने इस किरदार से पर्दा नहीं उठाया। संजय दत्त के कैरेक्टर एसपी असलम चौधरी से लेकर अर्जुन रामपाल के किरदार मेजर इकबाल तक, सभी बड़े साब का जिक्र करते दिखे थे। दर्शकों को उम्मीद है कि 'धुरंधर 2' में इस किरदार से जरूर पर्दा उठेगा। इस बीच धुरंधर 2 से एसपी असलम और मेजर इकबाल यानी संजय दत्त और अर्जुन रामपाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को सेट पर साथ खड़े बातचीत करते देखा जा सकता है और दोनों ही अपने-अपने किरदार के लुक में हैं।
वायरल तस्वीरों और वीडियो ने मचाई हलचल
सोशल मीडिया पर जैसे ही संजय दत्त और अर्जुन रामपाल की ये तस्वीरें वायरल हुईं, यूजर्स ने भी अलग-अलग तरह के अनुमान लगाना शुरू कर दिया। खासतौर पर 'बड़े साब' को लेकर। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ज्यादातर यूजर्स का यही मानना है कि बड़े साब कोई और नहीं बल्कि खुद मेजर इकबाल होगा। वहीं कुछ का मानना है कि क्योंकि मेजर इकबाल भी बड़े साब का शागिर्द है और एसपी असलम भी, तो दोनों गुपचुप तरीके से साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू
एक यूजर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'धुरंधर 2 के सेट से वायरल हुई मेजर इकबाल और एसपी असलमी की ये तस्वीर काफी कुछ कह रही है और इससे कई संभावनाएं खुल जाती हैं। क्या होगा अगर मेजर इकबाल ही असल में बड़े साब हो? और क्या होगा अगर असलम, इकबाल को बता दे कि रहमान डकैत की हत्या की साजिश हमजा ने रची थी? तब इकबाल असलम को हमजा के बारे में और छानबीन करने और गुप्त रूप से उससे पूछताछ करने को कहेगा।' एक अन्य लिखता है- 'अगर संजय दत्त का किरदार अर्जुन रामपाल के किरदार से मिल रहा है, तो मुझे लगता है कि अर्जुन रामपाल ही बड़े साब है।' एक अन्य ने भी इसी ओर इशारा किया- 'मुझे लगता है अर्जुन रामपाल ही बड़े साब है।'
कब रिलीज होगी धुरंधर 2?
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे कलाकार नजर आए। इसी दौरान मेकर्स ने फिल्म के दूसरे भाग का ऐलान भी कर दिया था। धुरंधर 2 की बात करें तो फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ेंः O'Romeo के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर, खत्म की शूटिंग, कृति सेनन-रश्मिका मंदाना के साथ मनाया जश्न