Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सैयारा' की आंधी के बीच आई पिद्दी से बजट में बनी फिल्म, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग, इस मामले में रह गई फिसड्डी

'सैयारा' की आंधी के बीच आई पिद्दी से बजट में बनी फिल्म, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग, इस मामले में रह गई फिसड्डी

साल 2025 में सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ ने कम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और नए रिकॉर्ड बनाए। हम आपको एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने कमाई तो बेहद जबरदस्त की, लेकिन एक मामले में काफी पीछे रह गई।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 09, 2025 09:25 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 09:25 pm IST
mahavatar narsimha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HOMBALEFILMS महावतार नरसिम्हा।

बॉलीवुड के लिए साल 2025 कई मायनों में शानदार रहा। इस साल ऐसे बहुत से चमत्कार देखने मिले जो बॉलीवुड ने अब तक नहीं देखे थे। जहां 2016 में आई एक फ्लॉप फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज के साथ ब्लॉकबस्टर हो गई तो वहीं 'सैयारा' जैसी नए-नवेले स्टार्स वाली फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी सैयारा के खुमार के बीच एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब झंडे गाड़े, दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। आईएमडीबी पर तो इसे 8.6 रेटिंग मिली है, लेकिन एक मामले में ये फिल्म काफी पिछड़ गई। हाल ही में गूगल ने 2025 के लिए रिपोर्ट जारी की, जिसमें सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय फिल्मों की लिस्ट भी शामिल है। इस लिस्ट में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी नाम है, लेकिन टॉप 10 में इसने आखिरी से टॉप किया है।

गूगल सर्च में 10वें नंबर पर रहा नाम

हाल ही में जारी की गई इस रिपोर्ट में जहां अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' पहले नंबर पर रही तो वहीं इसी फिल्म को टक्कर देने वाली 'महावतार नरसिम्हा' 10वें नंबर पर रही। यानी, गूगल की मोस्ट सर्च्ड इंडियन मूवीज 2025 की टॉप 10 की लिस्ट में ये सबसे पीछे रही। जबकि, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और करीब 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने काफी धुआंधार कमाई की थी और सबको हैरान कर दिया था।

बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

ये फिल्म जुलाई में रिलीज हुई थी, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। महावतार नरसिम्हा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 320 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और इसी के साथ कई बड़े बजट वाली और बड़े स्टार्स वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। ये एक माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें गवान विष्णु के 10 अवतारों में से 2 की कहानी बताई गई है। जिसमें पहला अवतार है वारह अवतार और दूसरा नरसिम्हा अवतार।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में राक्षस हिरण्यकश्यप और उसके बेटे प्रह्लाद के बीच के टकराव को दिखाया गया है, जो खुद भगवान विष्णु का सबसे बड़ा भक्त है। फिल्म में बुराई पर अच्छाई की जीत को भी प्रदर्शित किया गया है। यूं तो भारतीय सिनेमा में अब तक पौराणिक कथाओं पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, लेकिन होम्ब्ले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने इसे जिस तरह से दर्शकों के बीच परोसा, उसने दर्शकों का दिल खुश कर दिया। इस फिल्म को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः कभी इस हसीना की नीली आंखों में डूब गया था 'रहमान डकैत', नजरें हटाना हो गया था मुश्किल, तारीफ में कही थी ये बात

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'वॉर 2' और 'कांताराः चैप्टर 1' को पछाड़कर बनी नंबर 1

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement