Jasprit Bumrah Record: कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह भारत के लिए टी-20 में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा कोई और भारतीय अभी तक इस रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, शाकिब अल हसन, शाहीन शाह अफरीदी ने इस उपलब्धि को हासिल किया था।
सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
- शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
- जसप्रीत बुमराह (भारत)
पहले टी-20 में बुमराह ने की अच्छी गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 234 विकेट और वनडे में 149 विकेट भी लिए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में भी तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इससे पहले चार खिलाड़ियो का नाम था। अब उसमें बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है। पहले टी-20 मैच में बुमराह की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अब वह बचे हुए मैचों में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।
भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त
पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। भारत ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले खेले गए वनडे सीरीज को भी टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया