Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या ने T20I में लगाया 'स्पेशल शतक', तूफानी पारी खेलकर रोहित-विराट वाले क्लब में मारी एंट्री

हार्दिक पांड्या ने T20I में लगाया 'स्पेशल शतक', तूफानी पारी खेलकर रोहित-विराट वाले क्लब में मारी एंट्री

कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 09, 2025 09:15 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 09:17 pm IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : PTI हार्दिक पांड्या

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जा रहा है। इस मैच टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। भारत की तरफ से इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने चार छक्के लगाए और इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे किए। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा सिक्स लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं।

रोहित-विराट वाले क्लब में हुई हार्दिक पांड्या की एंट्री

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। वह एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 200 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 155 सिक्स लगाए हैं। विराट कोहली का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने T20Is में 124 छक्के लगाए थे। अब रोहित और विराट वाले इस लिस्ट में हार्दिक का नाम भी जुड़ गया है।

भारत के लिए T20Is में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

  • 205: रोहित शर्मा
  • 155: सूर्यकुमार
  • 124: विराट कोहली
  • 100: हार्दिक पंड्या
  • 99: केएल राहुल

हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में बनाए 59 रन

कटक टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान हार्दिक ने छह चौके और चार छक्के लगाए। उनकी इसी पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मैच में 175 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। हार्दिक के अलावा तिलक ने 32 गेंदों में 26 रन, वहीं अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए।

T20Is में हार्दिक पांड्या के आंकड़े

पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। वह अब तक 121 मैचों की 108 पारियों में 26.58 की औसत और 8.22 की इकॉनमी से 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट का रहा है। बैटिंग की बात करें तो वहां उन्होंने 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 141.01 की स्ट्राइक रेट से 1919 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 71 रन का रहा है।

यह भी पढ़ें

पैपराजी पर जमकर बरसे हार्दिक पांड्या, आखिरकार किसके फोटो लेने पर हो गए आग बबूला?

एक अकेला अपना अभिषेक शर्मा, जिसने पाकिस्तान में ही सभी पाकिस्तानियों की कर दी छुट्टी, जानिए ऐसा क्या हुआ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement