भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जा रहा है। इस मैच टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। भारत की तरफ से इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने चार छक्के लगाए और इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे किए। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा सिक्स लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं।
रोहित-विराट वाले क्लब में हुई हार्दिक पांड्या की एंट्री
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। वह एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 200 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 155 सिक्स लगाए हैं। विराट कोहली का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने T20Is में 124 छक्के लगाए थे। अब रोहित और विराट वाले इस लिस्ट में हार्दिक का नाम भी जुड़ गया है।
भारत के लिए T20Is में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
- 205: रोहित शर्मा
- 155: सूर्यकुमार
- 124: विराट कोहली
- 100: हार्दिक पंड्या
- 99: केएल राहुल
हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में बनाए 59 रन
कटक टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान हार्दिक ने छह चौके और चार छक्के लगाए। उनकी इसी पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मैच में 175 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। हार्दिक के अलावा तिलक ने 32 गेंदों में 26 रन, वहीं अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए।
T20Is में हार्दिक पांड्या के आंकड़े
पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। वह अब तक 121 मैचों की 108 पारियों में 26.58 की औसत और 8.22 की इकॉनमी से 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट का रहा है। बैटिंग की बात करें तो वहां उन्होंने 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 141.01 की स्ट्राइक रेट से 1919 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 71 रन का रहा है।
यह भी पढ़ें
पैपराजी पर जमकर बरसे हार्दिक पांड्या, आखिरकार किसके फोटो लेने पर हो गए आग बबूला?