टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 शानदार रहा है। इस साल टी-20 क्रिकेट में अभिषेक का जलवा देखने को मिला है। क्रिकेट के मैदान के अलावा अभिषेक का जलवा इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला है। इस साल अभिषेक ने इंटरनेट की दुनिया में पाकिस्तान में पाकिस्तानियों की ही छुट्टी कर दी। पाकिस्तान में साल 2025 में बाबर आजम, विराट कोहली किसी को इतना गूगल पर सर्च नहीं किया गया, जितना अभिषेक शर्मा को किया गया है।
पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट हैं अभिषेक शर्मा
पाकिस्तान में इस साल एथलीट्स के मामले में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा रहे। उनको गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक अभिषेक के बाद पाकिस्तान में इस साल हसन नवाज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। उनके बाद लिस्ट में इरफान खान नियाजी, साहिबजादा फरहान और मुहम्मद अब्बास का नाम है। इन पांच एथलीट्स को पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जिसमें टॉप पर अभिषेक शर्मा का नाम है।
इस साल टी-20 क्रिकेट में 100 छक्के लगा चुके हैं अभिषेक
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे एक कैलेंडर ईयर में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। बता दें कि इस साल एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। उन्होंने एक मैच में पाकिस्तान के प्रीमियम फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को भी खूब पिटाई की थी। एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अभिषेक का प्रदर्शन रहा शानदार
अभिषेक के लिए साल 2025 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। इस साल उन्होंने 36 टी20 पारियों में 42.82 के औसत से 1499 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और नौ अर्धशतक देखने को मिले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अभिषेक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बंगाल के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाया था। उस मैच में अभिषेक ने 52 गेंदों पर 148 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके और 16 छक्के शामिल थे। वहीं सर्विसेज के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1
बस एक जीत और भारत के खिलाफ इतिहास रच देगी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को देगी पछाड़