भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त टी-20 टीम के साथ हैं। भारतीय टीम 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। सीरीज का पहला वनडे मैच कटक में खेला जाएगा। इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने पैपराजी पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। उनकी ये इंस्टा स्टोरी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
हार्दिक पांड्या ने फोटो लेने पर जताई नाराजगी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्टोरी वायरल हो रही है। जिसमें माहिका शर्मा की ऐसी एंगल से फोटो और वीडियो ली गईं, जिन्हें हार्दिक ने अनैतिक और अपमानजनक बताया। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से सिर्फ सीढ़ियां उतर रही थीं, तभी कुछ पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से शूट किया जिसकी कोई भी महिला हकदार नहीं।
हार्दिक ने इसे चीप सेन्सेनलिज्म यानी सस्ती सनसनी फैलाने की कोशिश बताया। उन्होंने लिखा कि मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहने से ध्यान और मीडिया फॉलो होना सामान्य है, लेकिन आज जो हुआ उसने सभी सीमा पार कर दी। माहिका सिर्फ सीढ़ियां उतर रही थीं और उसे गलत एंगल से शूट किया गया। यह बिल्कुल गलत है।
हार्दिक ने आगे कहा कि यह मामला किसी खबर या वायरल वीडियो का नहीं बल्कि सम्मान और मर्यादा का है। उन्होंने लिखा कि इस दुनिया में हर किसी का सम्मान जरूरी है। महिलाएं सम्मान की हकदार हैं। आप लोग मेहनत करते हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं, लेकिन हर चीज कैमरे में कैद करना जरूरी नहीं। थोड़ी इंसानियत रखिए।

चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे हार्दिक पांड्या
हार्दिक फिलहाल कटक में भारतीय टीम के साथ हैं और आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। वह एशिया कप के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। दरअसल हार्दिक एशिया कप में खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट की वजह से कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
यह भी पढ़ें
IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, इन दो टीमों की बीच लग सकती है खरीदने की होड़