IPL 2026 Auction: साल 2026 में होने वाले आईपीएल के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले सप्ताह इसके लिए ऑक्शन होगा। बीसीसीआई की ओर से उन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जो इस बार की नीलामी में नजर आने वाले हैं। वैसे तो अभी ऑक्शन में कुछ दिन का वक्त है, लेकिन माना जा रहा है कि एक ऐसा भी खिलाड़ी होने वाला है, जिसके लिए पैसों की बरसात करीब करीब तय है। खास तौर पर दो टीमें अपना खजाना इस खिलाड़ी के लिए खोल देंगी। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की। जो इस बार शॉटलिस्ट हो गए हैं।
16 दिसंबर को आबुधाबी में होगी आईपीएल के नीलामी
बीसीसीआई ने इस बार होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए केवल 350 खिलाड़ियों को ही शार्टलिस्ट किया है, हालांकि नाम तो काफी ज्यादा आए थे, लेकिन इतने खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई जा सकती, इसलिए टीमों की पसंद को देखते हुए इसे छोटा किया गया है। इस बार की नीलामी 16 दिसंबर को होगी और इसका वेन्यू आबुधाबी तय किया गया है।
भारत के 240 प्लेयर्स का नाम नीलामी के दौरान पुकारा जाएगा
इस बार की नीलामी के लिए जो 350 खिलाड़ी शार्टलिस्ट किए गए हैं, उसमें 240 भारतीय खिलाड़ी हैं और 110 विदेशी प्लेयर्स भी शामिल किए गए हैं। इन 240 भारतीय खिलाड़ियों में 224 तो ऐसे हैं जो अभी तक अनकैप्ड हैं, यानी जो अभी तक भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं। हालांकि इन 350 प्लेयर्स में से भी भारी संख्या में खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे, क्योंकि टीमों के पास अभी जो खाली स्लॉट हैं, वो केवल 77 ही हैं।
साल 2023 और 2024 में आईपीएल खेल चुके हैं कैमरून ग्रीन
साल 2024 में कैमरून ग्रीन ने 29 मैच आईपीएल में खेले थे, इसमें उन्होंने 255 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। साल 2023 में जब वे आईपीएल खेल रहे थे, तब उन्होंने 16 मैच खेलकर 452 रन बनाए थे। तब उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक आए थे। साल 2025 में वे नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब 2026 में फिर से उनका नाम आ गया है।
ग्रीन के लिए केकेआर और सीएसके बीच हो सकती है जंग
कैमरून ग्रीन की कीमत इस बार काफी ज्यादा जाने वाली है, इसका अंदाजा अभी से लगाया जा रहा है। अगर कीमत ज्यादा गई तो फिर केवल दो ही टीमें ऐसी हैं, जो उन पर दांव खेल पाएंगी। एक तो है केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरी टीम है सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स। इन दोनों टीमों के पास काफी पर्स बचा हुआ है और ये काफी दूर तक ग्रीन का पीछा कर सकती हैं।
सीएसके और केकेआर के पास बचा हुआ है काफी ज्यादा पर्स
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास इस वक्त 43.4 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। साथ ही उनके पास अभी कुल मिलाकर 9 स्लॉट खाली हैं। इसमें से चार खिलाड़ी वे विदेशी भी ले सकते हैं। इसके अलावा बात केकेआर की करें तो उनके पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपये बाकी हैं। टीम के पास 13 स्लॉट खाली हैं और इसमें से वे 6 विदेशी खिलाड़ी अपने पाले में कर सकते हैं। जब कैमरून ग्रीन की बोली शुरू होगी तो हो सकता है कि कुछ और टीमें भी उन पर दांव लगाएं, लेकिन बोली अगर आगे चली गई तो कई टीमें अपने आप बाहर हो जाएंगी, क्योंकि उनके पास इतना पैसा है ही नहीं। देखना होगा कि क्या कैमरून ग्रीन आईपीएल की नीलामी में कोई नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: पहले मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर