Arshdeep Singh:ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने T20I सीरीज का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 21 रनों का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
भारत के 175 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेहद कमजोर नजर आई। नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीकी टीम महज12.3 ओवरों में 74 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 100 से ज्यादा रनों के अंतर से पहला मैच अपने नाम करते हुए 5 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को 1-1 सफलता मिली।
अर्शदीप सिंह पहुंचे भुवी के बराबर
अर्शदीप सिंह ने महज 2 ओवर में क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खतरनाक बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह अर्शदीप ने गेंद से बड़ा कारनामा कर दिखाया। दरअसल, अर्शदीप T20I क्रिकेट में 1-6 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब दोनों गेंदबाजों के नाम T20I क्रिकेट में 1-6 ओवर में 47-47 विकेट हो गए हैं। अर्शदीप के पास अब अगले मैच में भुवी को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।
T20I क्रिकेट में 1-6 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- 47 - अर्शदीप सिंह
- 47 - भुवनेश्वर कुमार
- 33 - जसप्रीत बुमराह
- 21 - अक्षर पटेल
- 21 - वाशिंगटन सुंदर
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ मैच में अपना 100वां विकेट झटका था। अब बुमराह ने इस खास क्लब में जगह बना ली है। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर अपना 100वां T20I विकेट झटका।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज