Gold Investment: सोने की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद ये अपने ऑल टाइम हाई के करीब है। सेफ इंवेस्टमेंट ऐसेट के रूप में गोल्ड की चमक लगातार बनी हुई है और इस साल भारतीय बाजार में इसने अभी तक लगभग 70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। MCX पर, पिछले एक महीने में सोने की कीमत लगभग 7.5% बढ़ी है, जो इस साल 5 नवंबर को 1,19,289 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 5 दिसंबर को 1,28,221 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह, गोल्ड की कीमतों में पिछले 1 साल में 70%, पिछले 2 साल में 105% और पिछले 3 साल में 139% की बढ़ोतरी हुई है। यानी, जिन लोगों ने 3 साल पहले सोने में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, उनके 1 लाख रुपये के गोल्ड की वैल्यू अब बढ़कर लगभग 2.39 लाख रुपये हो गई है।
2026 में सोने की कीमतों में आ सकती है 16 प्रतिशत तक की तेजी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैश्विक परिस्थितियां और रुपये-डॉलर की दर लगभग समान बनी रहती है या रुपया कमजोर होता है तो 2026 में सोने की कीमत 5 प्रतिशत से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती है। दिल्ली सर्राफा संघ के आंकड़ों अनुसार, इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 79,390 रुपये थी जो बीते शुक्रवार, 5 दिसंबर को 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सुरक्षित निवेश की मांग में लगातार बढ़ोतरी, भू-राजनीतिक तनाव और दुनिया के बड़े केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर घटाने की उम्मीद है। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती वैल्यू भी सोने की कीमतों को बल दे रही है।
सोने में अभी निवेश करें या नहीं
सोने में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतें अभी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं, ऐसे में नया निवेश करने से पहले सोच-विचार करना बहुत जरूरी है। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के डायरेक्टर थॉमस स्टीफन ने मौजूदा स्थिति में सोने में निवेश को लेकर कहा, ‘‘मौजूदा हालात सोने में निवेश के लिए अनुकूल हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो अपने निवेश में विविधता और मुद्रास्फीति तथा वैश्विक अनिश्चितताओं से बचाव चाहते हैं। हालांकि, सोने में निवेश को जोखिम के बचाव के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि एकमात्र निवेश विकल्प के रूप में। कुल निवेश का लगभग 5 से 10 प्रतिशत कीमती धातुओं (सोना और चांदी) में निवेश होना चाहिए। सोने और चांदी में निवेश जोखिम के आधार पर होना चाहिए।’’



































