America Firing: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की वीभत्स घटना हुई है। यहां केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में एक शख्स घायल भी हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को लेकर गवर्नर के ऑफिस की तरफ से बताया गया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है वह स्कूल का छात्र नहीं है।
पुलिस कर रही है कार्रवाई
फ्रैंकफर्ट पुलिस ने कहा कि वो यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई घटना पर कार्रवाई कर रहे हैं। गवर्नर एंडी बेशियर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जैसे ही और जानकारी मिलेगी, हम शेयर करेंगे।" "कानून प्रवर्तन अधिकारी मौके पर हैं और एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें।"
क्या बोले फ्रैंकफर्ट असिस्टेंट पुलिस चीफ?
फ्रैंकफर्ट के असिस्टेंट पुलिस चीफ स्कॉट ट्रेसी ने कहा कि गोलीबारी का संदिग्ध केंटकी स्टेट का छात्र नहीं है। ट्रेसी ने कहा कि पुलिस ने गोलीबारी पर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा, "फ्रैंकफर्ट पुलिस का मानना है कि हालात बदल गए हैं और इस समय कैंपस में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।"
केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी ने बयान में क्या कहा?
केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसार, रेजिडेंस हॉल, व्हिटनी एम यंग जूनियर हॉल में गोली लगने से घायल एक छात्र की हालत गंभीर है, लेकिन स्थिर है। यूनिवर्सिटी ने अभी छात्रों के नाम जारी नहीं किए हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, "हम परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद दे रहे हैं।" साथ ही यह भी बताया कि काउंसलिंग और सपोर्ट सर्विस उपलब्ध हैं।
पहले भी हुई थी फायरिंग
गोलीबारी की घटना के बाद यूनिवर्सिटी में क्लास, फाइनल एग्जाम और कैंपस की एक्टिविटीज कैंसिल कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने स्कूल एक बयान में कहा, "छात्र चाहें तो घर लौट सकते हैं, आगे की जानकारी जल्द से जल्द दी जाएगी।" यह गोलीबारी यूनिवर्सिटी में चार महीनों में दूसरी घटना थी। इससे पहले 17 अगस्त को रेजिडेंस हॉल के पास एक गाड़ी से किसी ने फायरिंग की थी, जिसमें 2 लोगों को गोली लगी थी, जिनके बारे में यूनिवर्सिटी ने कहा था कि वो छात्र नहीं थे। (एपी)
यह भी पढ़ें:
महरंग बलोच ने पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा, 2 वकीलों की गिरफ्तारी पर जेल से भरी हुंकार
VIDEO: कराची में सिंधुदेश की मांग पर बढ़ा बवाल, सड़क पर उतरे लोग; जमकर हुई तोड़फोड़