Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मैच, नोट कर लीजिए मुकाबले की डेट

IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मैच, नोट कर लीजिए मुकाबले की डेट

IND vs SA: पहला मुकाबला जीतने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे मैच के लिए आमने सामने होने वाली हैं। मैच कब होगा और कितने बजे से शुरू होगा, इसकी जानकारी हासिल कर लीजिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 10, 2025 04:27 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 04:27 pm IST
indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

India vs South Africa T20I Match Time: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का विजयी आगाज किया है। पहला मैच भारत ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाबी हासिल की। साउथ अफ्रीका की टीम भारत की बल्लेबाजी के सामने टिक ही नहीं पाई। अब बारी दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की है। टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। इसकी जानकारी हम आपको देंगे, क्योंकि दूसरे मैच में ज्यादा वक्त नहीं है। 

11 दिसंबर को मल्लापुर में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा। यानी पहले और दूसरे मैच में केवल एक ही दिन का गैप है। ये मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल ​क्रिकेट स्टेडियम मल्लानपुर में खेला जाएगा। इस वक्त उत्तर भारत में काफी सर्दी हो रही है। ये मैच शाम को होगा, उस वक्त तक मौसम काफी सर्द हो जाता है। ऐसे में देखना होगा कि इतने कम तापमान में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

शाम को सात बजे शुरू होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच

भारतीय टीम नए वेन्यू पर पहुंच भी रही है। ये मैच भी शाम को सात बजे से शुरू होगा। यानी इससे ठीक आधे घंटे पहले साढ़े छह बजे टॉस होगा और सात बजे पहली बॉल डाल दी जाएगी। वैसे पहला मैच तो पूरा हो ही नहीं पाया, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही आउट हो गई थी, लेकिन अगर पूरा मैच हुआ भी तो 11 बजे तक खत्म हो जाएगा। खास बात ये है कि समय में कोई बदलाव नहीं है, इसलिए आपको अपने टाइम टेबल में कुछ भी हेरफेर नहीं करना पड़ेगा। 

दूसरे मैच में कमबैक कर सकती है साउथ अफ्रीका की टीम

भारतीय टीम ने भले ही सीरीज का पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि साउथ अफ्रीका की टीम कमजोर है। साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करने और फाइटबैक की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को तैयार रहना होगा। भारत की इस जीत के बाद भी कुछ कमियां पता चली हैं, जिन पर टीम को काम करना पड़ेगा, तभी दूसरे मैच में भी जीत हासिल हो पाएगी। देखना होगा कि दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।

यह भी पढ़ें 

वैभव सूर्यवंशी का फिर आएगा तूफान, इस दिन होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

ICC Rankings: विराट कोहली ने मारी बहुत लंबी छलांग, अब रोहित शर्मा के सामने चुनौती

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement