Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के दक्षिणी बंदरगाह 'बंदर अब्बास' पर बड़ा धमाका, खूज़ेस्तान में अलग गैस विस्फोट में 4 लोगों की मौत

ईरान के दक्षिणी बंदरगाह 'बंदर अब्बास' पर बड़ा धमाका, खूज़ेस्तान में अलग गैस विस्फोट में 4 लोगों की मौत

अमेरिका से जारी सैन्य तनाव के बीच ईरान के दक्षिणी बंदरगाह बंदर अब्बास पर बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 2 मंजिला इमारत भी ढह गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 31, 2026 06:05 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 06:40 pm IST
ईरान के बंदरगाह पर धमाके की प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP ईरान के बंदरगाह पर धमाके की प्रतीकात्मक फोटो।

तेहरानः  ईरान के खाड़ी तट पर स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार को एक इमारत में जोरदार विस्फोट हुआ। ईरान की राज्य मीडिया ने इसकी पुष्टि की, लेकिन विस्फोट का कारण अभी तक अज्ञात है। राज्य टेलीविजन ने बताया कि विस्फोट मोअल्लेम बुलेवार्ड क्षेत्र में एक आठ मंजिला इमारत में हुआ, जिसमें दो मंजिलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, कई वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। बचाव और अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंचीं और सहायता प्रदान कर रही हैं।

जांच एजेंसियां मौके पर 

आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने होर्मोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन निदेशक मेहरदाद हसनजादेह के हवाले से कहा कि विस्फोट का कारण जांच के अधीन है। उन्होंने कहा, “घटना में घायल लोगों को आपातकालीन सेवाओं द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है,” लेकिन किसी मौत की सूचना नहीं दी गई।राज्य टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों में इमारत की सामने की दीवार उड़ गई दिख रही है, जिससे अंदरूनी हिस्से खुल गए हैं और आसपास मलबा बिखरा हुआ है। अन्य ईरानी मीडिया ने भी इसी तरह की रिपोर्ट दी, लेकिन कारण पर कोई विवरण नहीं दिया।

IRGC ने नौसेना बलों से संबंधित इमारत को निशाना बनाए जाने से किया इनकार

ऑनलाइन अफवाहों के बाद, इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने फार्स न्यूज एजेंसी के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि प्रांत में उनकी नौसेना बलों से संबंधित किसी भी इमारत को निशाना नहीं बनाया गया। सेमी-ऑफिशियल तस्नीम न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया पर फैली उन रिपोर्टों को “पूरी तरह झूठा” बताया जिनमें दावा किया गया था कि विस्फोट IRGC नौसेना कमांडर को निशाना बनाकर किया गया था। 

खुजेस्तान में हुए अलग विस्फोट में 4 मौतें

दक्षिण-पश्चिमी खूज़ेस्तान प्रांत में शनिवार को अहवाज शहर के कियानशहर इलाके में एक गैस विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। राज्य टेलीविजन ने बताया कि विस्फोट गैस लीक के कारण हुआ और मलबा हटाने के लिए टीमें काम कर रही हैं, ताकि मलबे में फंसे लोगों को बचाया जा सके। ये घटनाएं ईरान में बढ़ते तनाव के समय हुई हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टिप्पणियों के बाद अमेरिका ने क्षेत्र में एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप तैनात किया है। ईरान में दिसंबर 2025 के अंत से राष्ट्रव्यापी अशांति जारी है। जांच जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

तेल व्यापार के लिए मशहूर है अब्बा पोर्ट

ईरान का बंदर अब्बास तेल के लिए मशहूर है।  राज्य टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों में इमारत की सामने की दीवार उड़ गई दिख रही है, जिससे अंदरूनी हिस्से खुल गए हैं और आसपास मलबा बिखरा हुआ है। अन्य ईरानी मीडिया ने भी इसी तरह की रिपोर्ट दी, लेकिन कारण पर कोई विवरण नहीं दिया। सेमी-ऑफिशियल तस्नीम न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया पर फैली उन रिपोर्टों को “पूरी तरह झूठा” करार दिया, जिनमें दावा किया गया था कि विस्फोट में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के नौसेना कमांडर को निशाना बनाया गया था। यह घटना ऐसे समय हुई है जब ईरान पर तनाव बढ़ा हुआ है। (एएफपी)

यह भी पढ़ें

क्वेटा में BLA ने 10 शहरों की बाजारों और कई पुलिस स्टेशन पर किया कब्जा, पोस्ट छोड़कर भागे पाकिस्तान सैनिक

ईरान पर हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने बढ़ाया सैन्य दबाव, डील के लिए ट्रंप ने खामेनेई को दी डेडलाइन

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement