ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है। कोहली अभी तक पहले नंबर की कुर्सी पर तो नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती जरूर पेश कर दी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले दो वनडे मैचों में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिलता हुआ नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार, विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंचे
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। इसके बाद आईसीसी ने भी वनडे की नई रैंकिंग अब जारी कर दी है। नई रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी भी पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 782 की चल रही है। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर विराट कोहली आ गए हैं। विराट कोहली ने इस बार दो स्थानों की छलांग मारी है। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 773 की हो गई है। यानी रोहित और कोहली की रेटिंग में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। अगर रोहित को अपनी पहले नंबर की कुर्सी को बचाए रखना है तो उन्हें अगले मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी।
डेरिल मिचेल और इब्राहिम जादरान को हुआ नुकसान
विराट कोहली को जहां इस बार दो स्थानों का फायदा हुआ है, वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और इब्राहिम जादरान को एक एक स्थान का नुकसान हुआ है। डेरिल मिचेल अब 766 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर चले गए हैं, वहीं इब्राहिम जादरान की रेटिंग 764 की है और वे नंबर चार पर हैं। भारत के शुभमन गिल नंबर पांच और पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर छह पर बने हुए हैं। इस बीच खास बात ये भी है कि भारतीय टीम के श्रेयस अय्यर अब नंबर दस पर पहुंच गए हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। श्रीलंका के चरित असलंका एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 9 पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
अब जनवरी में टीम इंडिया खेलेगी अगली वनडे सीरीज
भारतीय टीम अब इस साल कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेलेगी, इसलिए भारतीय प्लेयर्स की रेंटिंग में कोई भी असर नहीं होगा। जनवरी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसमें एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। उसके बाद फिर से रैंकिंग में कुछ ना कुछ फेरबदल होगा। इसका इंतजार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें
स्मृति मंधाना की होने जा रही है मैदान पर वापसी, अब इस दिन खेलेंगी मुकाबला
कमबैक हो तो ऐसा, बीच टूर्नामेंट से हुआ था बाहर, अब आते ही छा गया