Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना की होने जा रही है मैदान पर वापसी, अब इस दिन खेलेंगी मुकाबला

स्मृति मंधाना की होने जा रही है मैदान पर वापसी, अब इस दिन खेलेंगी मुकाबला

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ​मैदान में उतरेगी। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 10, 2025 01:09 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 01:14 pm IST
smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। अगली सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसकी कमान हरमनप्रीत कौर के पास रहेगी, वहीं स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान हैं। पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया अब कोई इंटरनेशनल मैच खेलती हुई नजर आएगी। मैच के दौरान स्मृति मंधाना पर खास फोकस रहेगा, जो पिछले दिनों अलग अलग बातों के लिए चर्चा में रहीं। 

भारत और श्रीलंका की महिला टीमें होंगी आमने सामने

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा। सीरीज 30 दिसंबर को खत्म होगी। सीरीज के शेड्यूल का ऐलान तो पहले ही हो गया था, लेकिन अब टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये भारतीय महिला टीम की पहली सीरीज होगी। 

स्मृति मंधाना रही पिछले चर्चा का केंद्र

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसमें स्मृति मंधाना भी शामिल थीं। दरअसल स्मृति मंधाना पिछले दिनों इसलिए चर्चा में रही, क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि अचानक स्मृति के पिता की तबियत खराब हो गई और इसलिए उसे टाल दिया गया। बाद में स्मृति मंधाना ने खुद ही सोशल मीडिया पर ये बात साफ की कि अब ये शादी नहीं हो रही है। हालांकि इस दौरान क्या कुछ हुआ, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है। 

ऐसे हैं स्मृति मंधाना के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े

टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना के ​आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने अब तक 154 मुकाबले खेलकर 3984 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना इस वक्त तीसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 767 की है। वे हीली मैथ्यूज और बेथ मूनी से नीचे हैं। अगर स्मृति मंधाना का बल्ला चला तो हो सकता है कि वे जल्द ही पहले नंबर पर भी काबिज हो जाएं। कुल मिलाकर ये तो पक्का है जब स्मृति मंधाना मैदान पर उतरेंगी, तो सभी की नजर उन पर रहने वाली है। 

टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल

पहला टी20 मैच: 21 दिसंबर: विशाखापत्तनम
दूसरा टी20 मैच: 23 दिसंबर: विशाखापत्तनम
तीसरा टी20 मैच: 26 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम
चौथा टी20 मैच: 28 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम
पांचवां टी20 मैच: 30 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा। 

यह भी पढ़ें 

कमबैक हो तो ऐसा, बीच टूर्नामेंट से हुआ था बाहर, अब आते ही छा गया

क्या इस खिलाड़ी को जबरदस्ती सेट किया जा रहा है! सेंचुरी पर सेंचुरी ठोकने वाला बैठा है बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement