Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Kumbh Rashifal 2026 In Hindi: कुंभ वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? क्या शनि साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Kumbh Rashifal 2026 In Hindi: कुंभ वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? क्या शनि साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Kumbh Rashifal 2026 In Hindi (कुंभ राशि वार्षिक राशिफल 2026): देश के जाने-माने अरोमालॉजिस्ट अनिल ठक्कर जी के अनुसार ये साल कुंभ राशि वालों के लिए इनोवेशन, सोशल नेटवर्किंग, टेक्नोलॉजी और अचानक मिलने वाले अवसरों का साल है।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Laveena Sharma Published : Dec 10, 2025 03:17 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 03:17 pm IST
rashifal- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कुंभ वार्षिक राशिफल 2026

Kumbh Rashifal 2026 In Hindi (कुंभ राशि वार्षिक राशिफल 2026): कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है। ऐसे में शनि आपको जाते-जाते कुछ न कुछ अच्छी चीजें देकर जाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा लेकिन सावधान रहने की जरूरत होगी। करियर में कई अवसर प्राप्त होंगे। शनि और बृहस्पति दोनों मिलकर आपके दीर्घकालिक लक्ष्यों को मजबूत करेंगे। साल की शुरुआत में ही नए प्रोजेक्ट्स मिलने लगेंगे। अचानक नौकरी बदलने के अवसर प्राप्त होंगे। जानिए कैसा रहेगा पूरा साल आपके लिए।

कुंभ राशि करियर राशिफल 2026: अचानक से नौकरी चेंज करने के अवसर प्राप्त होंगे

  • 2026 कुंभ राशि वालों के लिए नए विचार, विस्तार और अचानक उभरने वाले करियर अवसरों का वर्ष है।
  • जनवरी-मार्च में नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी। इस साल आपकी नेटवर्किंग बढ़ेगी। वर्कलोड सामान्य रहेगा।
  • अप्रैल-जून में अचानक से नौकरी चेंज करने के अवसर प्राप्त होंगे। विदेश से भी लाभ प्राप्त हो सकता है।
  • जुलाई-अक्तूबर में टेक से जुड़े काम में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होंगी।
  • नवंबर-दिसंबर में करियर के लिहाज से शानदार रहेगा। लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट फाइनल होंगे।

करियर को लेकर ये रहेंगी चुनौतियां

जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। जरूरत से ज्यादा जिम्मेदारियां लेने से बचें। टीम के साथ मतभेद हो सकता है।

कुंभ राशि आर्थिक राशिफल 2026: कभी फायदा तो कभी नुकसान होगा

2026 में धन का प्रवाह अनियमित रहेगा। कभी फायदा तो कभी नुकसान होगा। सही प्लानिंग से काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। जनवरी-मार्च में छोटे-छोटे लाभ मिलेंगे। शॉर्ट-टर्म निवेश लाभ देंगे। अप्रैल-अगस्त में बोनस, फ्रीलांस और नए क्लाइंट मिलेंगे। इस दौरान जोखिम भरे निवेश न करें। सितंबर-अक्तूबर में पारिवारिक खर्च ज्यादा रहेंगे। नवंबर-दिसंबर में लॉन्ग-टर्म निवेश करना शुभ रहेगा।

कुंभ राशि स्वास्थ्य राशिफल 2026: तनाव ज्यादा रहेगा

पूरे सार सिरदर्द, आंखों और पाचन से जुड़ी समस्याएं बनी रहेंगी। तनाव ज्यादा रहेगा। नींद से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। 

कुंभ लव राशिफल 2026: परिवार वालों का पूरा समर्थन मिलेगा

दोस्ती आधारित रिश्ते मजबूत होंगे। भावनात्मक जुड़ाव धीरे-धीरे विकसित होगा। अप्रैल-जुलाई में लव पार्टनर मिल सकता है। फरवरी-मार्च में करीबी रिश्तों में गलतफहमियां आ सकती हैं। परिवार वालों का पूरा समर्थन मिलेगा। 

(लेखक के बारे में: अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने अरोमालॉजिस्ट हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं।)

यह भी पढ़ें:

Chinese Horoscope: किस साल में जन्मे लोग कुत्ता राशि में होते हैं? हल्के में मत लीजिएगा, होती हैं ये खूबियां, लोग करते हैं सलाम

More Rashifal News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement