Mesh Rashifal 2026 In Hindi: देश के जाने-माने अरोमालॉजिस्ट अनिल ठक्कर जी के अनुसार 2026 मेष राशि वालों के लिए प्रगति, नए अवसर और धन वृद्धि का साल साबित होने वाला है। इस साल मंगल और गुरु दोनों ही शुभ स्थिति में रहेंगे जो आपको करियर में तेजी और विस्तार देंगे। यानी आप इस साल जितना काम करेंगे, उसका फल उससे कई गुना अधिक मिलेगा। चलिए जानते हैं आपकी करियर, आर्थिक, लव और स्वास्थ्य लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल।
मेष राशि करियर राशिफल 2026: करियर में मिलेगी ग्रोथ
- जनवरी से अप्रैल के बीच नए प्रोजेक्ट मिलेंगे जिनमें लीडरशिप की भूमिका मिलेगी। तो वहीं फ्रेशर्स को अच्छी नौकरी मिलने की संभावना रहेगी। कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वालों को प्रमोशन मिलेगा।
- मई से अगस्त तक का समय भी करियर के लिहाज से शुभ साबित होगा। विदेश से जुड़े क्लाइंट्स, मार्केटिंग, आयात–निर्यात वालों को बड़ा फायदा होगा। बिज़नेस में पार्टनरशिप से लाभ मिलेगा। कोई पुराना रुका हुआ काम या प्रोजेक्ट फिर से चलने लगेगा।
- सितंबर–दिसंबर में करियर बदलने या नई दिशा अपनाने का सबसे अच्छा समय रहेगा। सरकारी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। बिजनेस में विस्तार होगा।
करियर को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
- अहंकार से बचें।
- जल्दी फैसले लेने से बचें।
- फैसले भावनाओं से नहीं, समझदारी से लें।
- टीम के साथ साफ और खुलकर बातचीत करें।
मेष राशि आर्थिक राशिफल 2025: आय बढ़ने का साल, साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं
2026 मेष राशि के लिए धन के मामले में बहुत शुभ रहेगा। मार्च से आय के नए स्रोत बढ़ेंगे। साइड बिज़नेस शुरू करने का उत्तम समय है। रियल एस्टेट से लाभ मिलने के योग हैं। दीर्घकालिक निवेश सुरक्षित और फायदेमंद रहेंगे। लेकिन मई–जुलाई के बीच अनावश्यक खर्च और वाहन संबंधी खर्च बढ़ सकता है। वहीं अगस्त–सितंबर में कोई लोन बंद करने से पहले अच्छी तरह समीक्षा जरूर करें। डिजिटल बिज़नेस में आपको लाभ मिल सकता है। कृषि भूमि में निवेश कर सकते हैं। फॉरेक्स ट्रेडिंग केवल विशेषज्ञ की सलाह पर ही करें।
मेष राशि लव राशिफल 2026: प्रेम और संतुलन का वर्ष, नई रिलेशनशिप हो सकती है शुरू
सिंगल लोगों के लिए मई–अगस्त आकर्षण का सबसे मजबूत समय रहेगा। नई रिलेशनशिप जल्दी शुरू हो सकती है। वहीं कपल्स के बीच मार्च–जून में बातचीत की कमी के चलते गलतफहमियां हो सकती हैं। रिश्तों में अहंकार कम रखें नहीं तो बात बिगड़ जाएगी। साल के अंत में बॉन्डिंग काफी गहरी रहेगी। अक्टूबर–दिसंबर विवाह के लिए शुभ समय है। माता-पिता की सेहत में सुधार होगा। भाई-बहनों से हर काम में पूरा सहयोग मिलेगा।
मेष राशि स्वास्थ्य राशिफल 2026: सेहत को लेकर सावधान रहें
पूरे साल सिर दर्द, ब्लड प्रेशर, पेट में गर्मी, सूजन, एसिडिटी से जुड़ी समस्याएं परेशान करेंगी। सेहत अच्छी रखने के लिए सुबह की सैर जरूर करें। सात्त्विक भोजन करें और खूब पानी पिएं। अधिक गुस्सा करने से बचें। अप्रैल–जून और सितंबर में सेहत को लेकर खास सावधानी बरतनी होगी। इन महीनों में चोट लगने की संभावना रहेगी।
(लेखक के बारे में: अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने अरोमालॉजिस्ट हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं।)