Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को फायदा, अभी कौन है नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को फायदा, अभी कौन है नंबर एक बल्लेबाज

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Dec 10, 2025 05:43 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 05:43 pm IST
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज के बीच आईसीसी ने टेस्ट की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार जो रैंकिंग सामने आई है, उसमें केन विलि​यमसन को जहां एक ओर फायदा हुआ है, वहीं स्टीव स्मिथ एक स्थान आगे चले गए हैं। चलिए एक नजर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाजों पर डालते हैं।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज के बीच आईसीसी ने टेस्ट की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार जो रैंकिंग सामने आई है, उसमें केन विलि​यमसन को जहां एक ओर फायदा हुआ है, वहीं स्टीव स्मिथ एक स्थान आगे चले गए हैं। चलिए एक नजर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाजों पर डालते हैं।
  • आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अभी भी इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 898 की हो गई है। वे लंबे समय से इस कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दोनों मैचों में भले ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन दूसरे मुकाबले में जो रूट ने शतक लगाकर अपनी पहले नंबर की कुर्सी को बचा लिया है।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अभी भी इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 898 की हो गई है। वे लंबे समय से इस कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दोनों मैचों में भले ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन दूसरे मुकाबले में जो रूट ने शतक लगाकर अपनी पहले नंबर की कुर्सी को बचा लिया है।
  • न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने इस बार एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 827 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचने में कायमाब हो गए हैं। केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में जहां एक ओर 52 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में नौ ही रन बना सके।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने इस बार एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 827 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचने में कायमाब हो गए हैं। केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में जहां एक ओर 52 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में नौ ही रन बना सके।
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी एक स्थान का फायदा इस बार मिलता हुआ नजर आ रहा है। स्टीव स्मिथ की रेटिंग अब 823 की हो गई है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में वे एशेज सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आए, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी एक स्थान का फायदा इस बार मिलता हुआ नजर आ रहा है। स्टीव स्मिथ की रेटिंग अब 823 की हो गई है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में वे एशेज सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आए, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है।
  • इस बीच हैरी ब्रूक की बात करें तो वे अब सीधे नंबर चार पर चले गए हैं। हैरी ब्रूक कुछ ही दिन पहले तक पहले नंबर पर थे, लेकिन अब लगातार नीचे खिसकते चले जा रहे हैं। हैरी ब्रूक की रेटिंग 820 की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान खेले गए दो मैचों की चार पारियों में हैरी केवल एक ही बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए। इसका असर उनकी रेटिंग पर पड़ा है।
    Image Source : getty
    इस बीच हैरी ब्रूक की बात करें तो वे अब सीधे नंबर चार पर चले गए हैं। हैरी ब्रूक कुछ ही दिन पहले तक पहले नंबर पर थे, लेकिन अब लगातार नीचे खिसकते चले जा रहे हैं। हैरी ब्रूक की रेटिंग 820 की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान खेले गए दो मैचों की चार पारियों में हैरी केवल एक ही बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए। इसका असर उनकी रेटिंग पर पड़ा है।
  • इसके बाद नंबर पांच की बात करें तो वहां पर इस वक्त कामेंदु मेंडिस नजर आ रहे हैं। कामेंदु मेंडिस की रेटिंग 781 की है। हालांकि नंबर के बाद से लेकर अब तक कामेंदु ने कोई टेस्ट ही नहीं खेला। अब देखना है कि आगे इस रैंकिंग में कैसा बदलाव आता है।
    Image Source : getty
    इसके बाद नंबर पांच की बात करें तो वहां पर इस वक्त कामेंदु मेंडिस नजर आ रहे हैं। कामेंदु मेंडिस की रेटिंग 781 की है। हालांकि नंबर के बाद से लेकर अब तक कामेंदु ने कोई टेस्ट ही नहीं खेला। अब देखना है कि आगे इस रैंकिंग में कैसा बदलाव आता है।