Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE: चुनाव सुधारों पर आज भी लोकसभा में होगी चर्चा, राहुल गांधी के सवालों का अमित शाह देंगे जवाब
Live now

LIVE: चुनाव सुधारों पर आज भी लोकसभा में होगी चर्चा, राहुल गांधी के सवालों का अमित शाह देंगे जवाब

लोकसभा में आज दूसरे दिन चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। अमित शाह राहुल गांधी के उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो उन्होंने मंगलवार को चर्चा के दौरान उठाया था। राहुल गांधी ने कल चुनाव आयोग की निष्पक्षता और सरकार पर सवाल उठाया था।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 10, 2025 10:33 am IST, Updated : Dec 10, 2025 11:34 am IST
Lok Sabha- India TV Hindi
Image Source : PTI लोकसभा

Parilament Winter Session Live: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है वहीं लोकसभा में आज लगातार दूसरे दिन S.I.R समेत चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। इस चर्चा का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देंगे। माना जा रहा है इस दौरान अमित शाह राहुल गांधी के उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो उन्होंने मंगलवार को चर्चा के दौरान उठाया था। राहुल गांधी ने कल चुनाव आयोग की निष्पक्षता और सरकार पर सवाल उठाया था। उधर, राज्यसभा में आज दूसरे दिन वंदेमातरम् पर चर्चा होगी। यह चर्चा समाप्त होने के बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी।

Latest India News

Live updates :Parilament Winter Session live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ECI और BJP ने मिलीभगत करके लोकतंत्र पर डाका डाला-प्रमोद तिवारी

    कांग्रेस एमपी प्रमोद तिवारी ने कहा, "भाजपा रंगे हाथ पकड़ी गई है, जो आंकड़े राहुल गांधी ने दिए हैं। जिस तरह का बिहार का इलेक्शन रिजल्ट आया, जिस तरह छीना गया महाराष्ट्र में 90% भाजपा के उम्मीदवार जीत रहे हैं। हरियाणा में 0.9% से कम से जीत को हार में बदला गया, यह वोट चोरी नहीं वोट डकैती है और राहुल गांधी ने इसे बेनकाब कर दिया है। मैं दावे से कहता हूं कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलीभगत करके लोकतंत्र पर डाका डाला है।"

  • 10:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल अधिकांश समय विदेश में बिताते हैं -प्रह्लाद जोशी

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "राहुल गांधी हमेशा जब संसद चलती है तो अपना अधिकांश समय विदेश में बिताते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता। बिहार चुनाव के दौरान भी वह विदेश में थे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप कर्नाटक में जीते तो आपने क्या कहा था? जब झारखंड में INDI गठबंधन जीता, जब आप तेलंगाना में जीते तो आपने क्या कहा था? लेकिन जब आप हारते हैं, तो आप EVM, चुनाव आयोग को दोष देते हैं। वे कहना चाहते हैं कि जब जीत होती है तो उनकी वजह से होती है, लेकिन जब वे हारते हैं, तो यह सिस्टम की वजह से होता है।"

  • 10:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस वोटों को चुराने वाली पार्टी है-केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर कहा, "कांग्रेस पार्टी वोट चोर पार्टी है, आज़ादी से पहले सरदार पटेल का वोट चुराया, आज़ादी के बाद रायबरेली में राज नारायण का वोट चुराया और इमरजेंसी लगा दी। बीजेपी जनता के आशीर्वाद से देश और प्रदेशों में सेवा कर रही है। ये भ्रष्टाचारी, परिवारवादी, तुष्टीकरण करने वाले लोग हैं। ये लोग वंदे मातरम् के विरोधी और देश के दुश्मनों के समर्थक हैं।"

     

  • 10:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी ने वही चिंताएं जताई जो भारत के लोग उठाते रहे हैं- प्रियंका चतुर्वेदी

    शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने वही चिंताएं उठाई हैं जो भारत के लोग उठाते रहे हैं। जिस तरह के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और जिस तरह से लोगों को मतदाता भूमिका से हटाया जा रहा है और नए नाम जोड़े जा रहे हैं, एक ही फोटो वाला व्यक्ति अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों के अलग-अलग बूथों पर 20-30 बार दिख रहा है। यह बहुत चिंता की बात है कि हम चुनावी लोकतंत्र के बारे में कहते रहते हैं, लेकिन अगर चुनावी लोकतंत्र को बहुत ज़्यादा समझौता करने वाला चुनाव आयोग चला रहा है, तो हमारे यहां चुनावी लोकतंत्र नहीं होगा। हमारे पास जो है वह लोकतंत्र का दिखावा है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement