Parilament Winter Session Live: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है वहीं लोकसभा में आज लगातार दूसरे दिन S.I.R समेत चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। इस चर्चा का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देंगे। माना जा रहा है इस दौरान अमित शाह राहुल गांधी के उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो उन्होंने मंगलवार को चर्चा के दौरान उठाया था। राहुल गांधी ने कल चुनाव आयोग की निष्पक्षता और सरकार पर सवाल उठाया था। उधर, राज्यसभा में आज दूसरे दिन वंदेमातरम् पर चर्चा होगी। यह चर्चा समाप्त होने के बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी।