Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बड़ी खबर! PM मोदी को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया फोन, आतंकवाद समेत इन मुद्दों पर हुई बात

बड़ी खबर! PM मोदी को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया फोन, आतंकवाद समेत इन मुद्दों पर हुई बात

पीएम मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा की और संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Rituraj Tripathi Published : Dec 10, 2025 08:10 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 09:03 pm IST
Israel- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI बेंजामिन नेतन्याहू और PM मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी के पास आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। दोनों नेताओ के बीच फोन पर तमाम मुद्दों के ऊपर बात हुई, जिसमें आतंकवाद भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में जारी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है और पारस्परिक लाभ के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

दोनों नेताओं ने की आतंकवाद की निंदा

फोन पर दोनों नेताओं ने आतंकवाद पर भी चर्चा की और उसकी निंदा करके हुए आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस के अपने दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। पीएम मोदी ने गाजा शांति योजना के जल्द कार्यान्वयन सहित क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयासों के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि की है।

अक्टूबर में भी हुई थी बात

दोनों नेताओं के बीच अक्तूबर में भी फोन पर बात हुई थी। दरअसल पीएम मोदी ने नेतन्याहू को फोन किया था और गाजा शांति योजना के लिए अपनी बधाई दी थी। पीएम मोदी का फोन उठाने के लिए नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को भी कुछ देर के लिए टाला था।

बता दें कि हालही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान पुतिन के साथ भी पीएम मोदी की घनिष्ठता सामने आई थी। इसी तरह पीएम मोदी की नेतन्याहू के साथ भी घनिष्ठता तमाम मौकों पर सामने आ चुकी है। पीएम मोदी की छवि इंटरनेशनल नेता की बन चुकी है। 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement