Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अग्निकांड के बाद गोवा सरकार का बड़ा फैसला, सभी होटल, पब और नाइट क्लब में लगाई ये पाबंदी

अग्निकांड के बाद गोवा सरकार का बड़ा फैसला, सभी होटल, पब और नाइट क्लब में लगाई ये पाबंदी

गोवा के सभी होटल, पब, नाइट क्लब और रेस्टोरेंट में फायर क्रैकर और फायर गेम्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Malaika Imam Published : Dec 10, 2025 06:13 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 06:45 pm IST
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत- India TV Hindi
Image Source : PTI गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

गोवा में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। गोवा के सभी होटल, पब, नाइट क्लब और रेस्टोरेंट में अब फायर क्रैकर यानी पटाखे, इलेक्ट्रॉनिक फायर और फायर गेम्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है।

बता दें कि उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में 6 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज बुधवार को अधिकारियों और पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के सख्त निर्देश

बैठक में उपस्थित एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपस्थित अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो, इसके लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं और उन्हें सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।"

अधिकारियों ने बताया कि नाइटक्लब हादसे के बाद राज्य सरकार ने पहले ही कई आदेश जारी किए हैं और एक उच्च-स्तरीय मजिस्ट्रेट जांच समिति के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा ऑडिट समिति जैसी समितियों का भी गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए, "मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आदेश दिया है कि वे विशेषकर यह ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की ढील नहीं बरतें कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान गोवा में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे।"

गोवा पुलिस को अजय गुप्ता की ट्रांजिट रिमांड मिली

वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को गोवा पुलिस को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के सह मालिक अजय गुप्ता की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दे दी।

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी के दावे पर कंगना का पलटवार, ब्राजीलियाई महिला से संसद में मांगी माफी, बोलीं- "PM मोदी दिल हैक करते हैं, EVM नहीं"

VIDEO: प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में 54 करोड़ के घोटाले से मचा हड़कंप, सिल्क बताकर भक्तों को बेचे गए पॉलिएस्टर शॉल

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement