बॉलीवुड के कई स्टार्स पिछले कुछ महीनों में अपने पर्सनैलिटी राइट्स के लिए कोर्ट का रुख कर चुके हैं। इन स्टार्स में अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम भी शुमार हो गया है। सुपरस्टार ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व के अधिकार की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर 11 दिसंबर यानी कल सुनवाई होगी। सलमान ने मांग की है कि उनकी बिना अनुमति के उनके नाम, पहचान और आवाज का व्यवसायिक इस्तेमाल न हो। सलमान खान से पहले जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, करण जौहर, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे स्टार पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का रुख कर चुके हैं।
लगातार उठ रहा पर्सनैलिटी राइट्स का मुद्दा
अपनी प्राइवेसी और व्यक्तित्व के अधिकारों की रक्षा के लिए अदालतों का रुख कर रहे सेलेब्स ने अपनी याचिकाओं में कहा है कि उनके नाम, आवाज, एक्सप्रेशन्स और अन्य पहचान संबंधी विशेषताओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। सेलिब्रिटीज के अनुसार, उनकी अनुमति के बिना उनकी पहचान, तस्वीरों, आवाज या किसी विशेषता का इस्तेमाल करना उनके निजता के अधिकारों का उल्लंघन है। वे इस दुरुपयोग के खिलाफ रोक की मांग कर रहे हैं। इसमें एआई जनरेटेड डीपफेक तस्वीरें और वीडियो, भ्रामक विज्ञापन, झूठे ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना शामिल है।
ये सेलिब्रिटी भी कर चुके हैं कोर्ट का रुख
सलमान खान से पहले भी कई कलाकार पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। इनमें जानी-मानी सिंगर आशा भोसले से लेकर सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के नाम शुमार हैं। सेलेब्स द्वारा पर्सनैलिटी राइस्ट के संबंध में दायर की जा रही कई याचिकाओं पर कोर्ट अपना फैसला भी दे चुकी है और ये सभी फैसले इन कलाकारों के हक में गए हैं।
'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछले दिनों रियेलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर चर्चा में रहे, जो सुपर सक्सेसफुल रहा। इस सीजन के विनर गौरव खन्ना बने हैं। वहीं बड़े पर्दे पर आखिरी बार सुपरस्टार 'सिकंदर' में नजर आए थे और अब अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। यह फिल्म गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 में हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित है, जो अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में है और फैंस बेसब्री से सलमान खान की इस फिल्म की रिलीज का इतंजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Dhurandhar का वो सीन, जिसमें बुरी तरह हिल गए थे रणवीर, अब अपना हाल बताते हुए बोले अर्जुन रामपाल- जिंदगी का...