आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर छा गई है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने 5 दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी कमाई की रफ्तार में कमी नहीं आई है। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों तक के हर तरफ चर्चे हैं। रणवीर सिंह के जबरदस्त अभिनय के साथ-साथ अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूं तो इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर दिल दहल उठता है, लेकिन 26/11 वाले सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कई दर्शकों के भावुक रिएक्शन देखने को मिले। इस बीच फिल्म में 'मेजर इकबाल साद ISI' का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल ने भी 26/11 वाले सीन की शूटिंग का अनुभव साझा किया है।
धुरंधर का 26/11 वाला सीन
धुरंधर में फिल्माए 26/11 वाले सीन की काफी चर्चा हो रही है। इस सीन में हमले के बाद रणवीर सिंह का किरदार हमजा अली मजारी सदमे में नजर आता है और इसी घटना के बाद वह रिवेंज की रणनीति बनाता है। जबकि, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत और मेजर इकबाल इस हमले का जश्न मनाते नजर आते हैं। इस सीन में रणवीर सिंह का अभिनय दर्शको का दिल जीत लेता है। हालांकि, अर्जुन रामपाल के लिए भी इस सीन की शूटिंग आसान नहीं थी और इसके बारे में अभिनेता ने खुद बात की है।
अर्जुन रामपाल के करियर का सबसे मुश्किल सीन
अर्जुन रामपाल ने 'धुरंधर' और अपने साथी कलाकारों की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया था, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा कि वह इस सीन को शूट करते समय कैसा महसूस कर रहे थे? यूजर ने लिखा- 'दर्शक के तौर पर वह बहुत ही भारी सीन था। हम रणवीर के किरदार का दर्द महसूस कर सकते थे। लेकिन, एक भारतीय के नजरिए से, जब आप सभी ये सीन शूट कर रहे थे तो आपको कैसा महसूस हो रहा था?' इसके जवाब में अर्जुन रामपाल ने लिखा- 'ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल सीन था।'

धुरंधर का सेंट्रल प्लॉट
बता दें, 26/11 वाला सीन धुरंधर का सेंट्रल प्लॉट है, कहने को तो धुरंधर को मेकर्स ने एक काल्पनिक कहानी के तौर पर पेश किया है, लेकिन इसमें कई सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है। इनमें 'कंधार हाईजैक' से लेकर '26/11' हमले शामिल हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिसे देखने के बाद सिनेमाघरों में सन्नाटा पसर जाता है और 26/11 हमला इन्हीं सीन में से एक है। रिलीज के बाद से ही धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कर चुकी है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर को इसके दमदार एक्शन सीन्स और भावनात्मक गहराई के लिए खूब प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः 'माफी मांगो वरना...' सचेत-परंपरा के निशाने पर अमाल मलिक, 'बेखयाली' को अपना बताकर पति-पत्नी के हत्थे चढ़े सिंगर