तमिलनाडु में चल रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ 5-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका बाकी था। 10 दिसंबर को खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में टीम इंडिया का सामना अर्जेंटीना की टीम से हुआ और इसमें प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 4-2 के अंतर से मुकाबला अपने नाम करने के साथ कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया काफी पीछे चल रही थी, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इस मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया।
टीम इंडिया ने आखिरी क्वार्टर में की जबरदस्त वापसी
अर्जेंटीना के खिलाफ जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम पहले के तीन क्वार्टर तक काफी दबाव में खेलते हुए दिखाई दी जिसमें वह 2-0 से पीछे चल रही थी। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में उनके लिए करो या मरो की स्थिति थी और ऐसे में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करने के साथ मुकाबले के बचे 15 मिनट में इसे पूरी तरह से पलट दिया। इसमें सबसे अंकित पाल ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल पोस्ट में पहुंचाने के साथ टीम इंडिया का खाता खोला और फिर तुरंत एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मनमीत सिंह ने भी गोल पोस्ट में पहुंचाने के साथ इस मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
अर्जेंटीना को गोलकीपर को हटाने का फैसला पड़ा भारी
मुकाबला 2-2 से बराबरी पर आने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स का आत्मविश्वास साफतौर पर बढ़ा हुआ दिखाई दिया और फिर तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को शारदा नंद तिवारी ने तीन मिनट शेष रहते हुए उसे भी गोल पोस्ट में पहुंचाया और इस मैच में भारतीय टीम को 3-2 से आगे कर दिया। अर्जेंटीना ने ऐसे में गोलकीपर को हटाने का फैसला लेते हुए एक अतिरिक्त प्लेयर के साथ खेलने का फैसला लिया जिसका भी फायदा टीम इंडिया को मिला और वह एक और गोल करने में कामयाब रहे जिससे मुकाबला 4-2 से पूरी तरह से भारतीय टीम की तरफ झुकने के साथ उनका कांस्य पदक भी पक्का हो गया। टीम इंडिया को जो अब तक 2 बार जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है, उसका ये टूर्नामेंट के इतिहास में पहला कांस्य पदक है।
ये भी पढ़ें
FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुप का किया गया ऐलान, जानें किस ग्रुप में है रोनाल्डो और मेसी की टीमें
महिला हॉकी टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, नीदरलैंड्स के दिग्गज को मिल सकती है ये अहम भूमिका