Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में अर्जेंटीना को दी मात, कांस्य पदक को किया अपने नाम

भारतीय टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में अर्जेंटीना को दी मात, कांस्य पदक को किया अपने नाम

भारतीय हॉकी टीम को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी में 5-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब टीम इंडिया ने कांस्य पदक मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ पदक जीतने में जरूर सफलता हासिल की।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 10, 2025 08:40 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 08:40 pm IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय हॉकी टीम

तमिलनाडु में चल रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ 5-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका बाकी था। 10 दिसंबर को खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में टीम इंडिया का सामना अर्जेंटीना की टीम से हुआ और इसमें प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 4-2 के अंतर से मुकाबला अपने नाम करने के साथ कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया काफी पीछे चल रही थी, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इस मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया।

टीम इंडिया ने आखिरी क्वार्टर में की जबरदस्त वापसी

अर्जेंटीना के खिलाफ जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम पहले के तीन क्वार्टर तक काफी दबाव में खेलते हुए दिखाई दी जिसमें वह 2-0 से पीछे चल रही थी। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में उनके लिए करो या मरो की स्थिति थी और ऐसे में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करने के साथ मुकाबले के बचे 15 मिनट में इसे पूरी तरह से पलट दिया। इसमें सबसे अंकित पाल ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल पोस्ट में पहुंचाने के साथ टीम इंडिया का खाता खोला और फिर तुरंत एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मनमीत सिंह ने भी गोल पोस्ट में पहुंचाने के साथ इस मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

अर्जेंटीना को गोलकीपर को हटाने का फैसला पड़ा भारी

मुकाबला 2-2 से बराबरी पर आने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स का आत्मविश्वास साफतौर पर बढ़ा हुआ दिखाई दिया और फिर तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को शारदा नंद तिवारी ने तीन मिनट शेष रहते हुए उसे भी गोल पोस्ट में पहुंचाया और इस मैच में भारतीय टीम को 3-2 से आगे कर दिया। अर्जेंटीना ने ऐसे में गोलकीपर को हटाने का फैसला लेते हुए एक अतिरिक्त प्लेयर के साथ खेलने का फैसला लिया जिसका भी फायदा टीम इंडिया को मिला और वह एक और गोल करने में कामयाब रहे जिससे मुकाबला 4-2 से पूरी तरह से भारतीय टीम की तरफ झुकने के साथ उनका कांस्य पदक भी पक्का हो गया। टीम इंडिया को जो अब तक 2 बार जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है, उसका ये टूर्नामेंट के इतिहास में पहला कांस्य पदक है।

ये भी पढ़ें

FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुप का किया गया ऐलान, जानें किस ग्रुप में है रोनाल्डो और मेसी की टीमें

महिला हॉकी टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, नीदरलैंड्स के दिग्गज को मिल सकती है ये अहम भूमिका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement