Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुप का किया गया ऐलान, जानें किस ग्रुप में है रोनाल्डो और मेसी की टीमें

FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुप का किया गया ऐलान, जानें किस ग्रुप में है रोनाल्डो और मेसी की टीमें

FIFA World Cup 2026: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप का ऐलान किया है। इनमें पिछली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली अर्जेंटीना को ग्रुप-जे में रखा गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 06, 2025 10:25 am IST, Updated : Dec 06, 2025 10:31 am IST
Lionel Messi- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। अगले साल फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में कुल 48 टीमें हिस्सा लेंगी। यह पहली बार होगा, जब इतनी ज्यादा टीमें फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। इसी कारण से फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं। अब फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप का ऐलान कर दिया है। आगामी टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की धरती पर होना है।

11 जून 2026 से होगी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए ड्रॉ का ऐलान एक समारोह में किया है। इसमें हॉलीवुड के कई स्टार भी शामिल हुए। इनमें टॉम ब्रैडी, शैक्विल ओ'नील, आरोन जज और वेन ग्रेट्जकी जैसे दिग्गज टीमों का खुलासा करने के लिए मौजूद थे। फीफा वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 11 जून से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला न्यू जर्सी स्थित मेट लाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा।

अभी 6 टीमों का क्वालीफाई करना बाकी

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक कुल 42 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं 6 टीमों का क्वालीफाई करना अभी बाकी है। आगामी टूर्नामेंट में 2 टीमें इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ के जरिए जगह बनाएंगी। जॉर्डन, केप वार्डे, कुराकाओ और उज्बेकिस्तान की टीमें पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगी।

ग्रुप-के में है रोनाल्डो की टीम

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को ग्रुप-के में रखा गया है। वहीं लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को ग्रुप-जे में रखा गया है। काइलियन एम्बाप्पे की फ्रांस और एर्लिंग हालैंड की नॉर्वे को ग्रुप-आई में रखा गया है। ऐसे में अगले साल इन दोनों स्टार प्लेयर्स के रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अब 48 टीमों में से कौन-सी टीम विजेता बनकर उभरती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

फीफा विश्व कप 2026 के लिए सभी ग्रुप:

ग्रुप ए: मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप बी: कनाडा, कतर, स्विट्जरलैंड, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप सी: ब्राजील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड

ग्रुप डी: संयुक्त राज्य अमेरिका, पैराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप ई: जर्मनी, कुराओ, आइवरी कोस्ट, इक्वाडोर

ग्रुप एफ: नीदरलैंड, जापान, ट्यूनीशिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप जी: बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूजीलैंड

ग्रुप एच: स्पेन, केप वर्डे, सऊदी अरब, उरुग्वे

ग्रुप आई: फ्रांस, सेनेगल, फीफा प्लेऑफ-2, नॉर्वे

ग्रुप जे: अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन

ग्रुप के: पुर्तगाल, फीफा प्लेऑफ-1, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया

ग्रुप एल: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा

यह भी पढ़ें:

सूर्यकुमार यादव को मिल गई नंबर-1 की कुर्सी, T20 क्रिकेट में तोड़ डाला बड़ा कीर्तिमान

क्या सचिन से छिनेगा ताज? टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को चाहिए इतने रन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement