राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां तंदवाल इलाके में शनिवार शाम एक मध्यम आयु की महिला को प्लास्टिक के बड़े बैग में बंद हालत में बरामद किया गया। महिला के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
प्लास्टिक के बैग में बंद थी महिला
जानकारी के अनुसार यह मामला शाम करीब 6:50 बजे सामने आया, जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक संदिग्ध प्लास्टिक बैग पड़ा देखा। लोगों को शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बैग खोला तो उसके अंदर एक महिला को बंद पाया, जिसके हाथ बंधे हुए थे और वह अचेत अवस्था में थी। पीड़िता की पहचान अज़ीम अख्तर (45 वर्ष), पत्नी सबर हुसैन, मूल निवासी काकोरा, मंजनकोट और वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 9, राजौरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के मुताबिक महिला को तुरंत रेस्क्यू कर सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल, खेओरा, राजौरी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह गहन निगरानी में इलाजरत है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वारदात के पीछे की सभी संभावित कारणों और पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस की टीम
वहीं इस सनसनीखेज घटना से तंदवाल और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भय का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और पीड़िता के बयान के बाद मामले से जुड़े और अहम खुलासे होने की संभावना है। (इनपुट- राही कपूर)
यह भी पढ़ें-