Joe Root Test Runs: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मौजूद है। वह साल 2013 में टेस्ट में अलविदा भी कह चुके हैं और पिछले 12 सालों में उनका ये दमदार रिकॉर्ड कायम है। लेकिन इंग्लैंड को जो रूट ने पिछले कुछ समय से ऐसा खेल दिखाया है, जिसकी सभी ने तारीफ की है और वह क्रिकेट पंडितों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है जिस तरह की फॉर्म में रूट अभी चल रहे हैं। अगर तरह से रन बनाते रहे, तो वह तेंदुलकर को आसानी से पीछे कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके लिए उन्हें कितने रनों की आवश्यकता है।
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बनाए 13000 से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड को जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 13689 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 40 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। अब अगर उन्हें टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का ताज हासिल करना है, तो इसके लिए 2233 रनों की जरूरत है। फिर वह आसानी से तेंदुलकर के कीर्तिमान को तोड़ सकते हैं।
जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली दमदार पारी
मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट कम खेला जा रहा है, लेकिन जो रूट इंग्लैंड के टेस्ट टीम की अहम कड़ी हैं और उनका पूरा फोकस टेस्ट पर ही है। वह इंग्लैंड की टी20 टीम से बाहर हैं। साल 2020 के बाद रूट ने दुनिया के हर कोने में जाकर रन बनाए हैं। अभी वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो रही एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं और दूसरे टेस्ट में उन्होंने 138 रनों की पारी खेली है। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला टेस्ट शतक था।
रूट वनडे क्रिकेट में भी लगा चुके 19 शतक
जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2012 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके शुरुआती सालों में तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन बाद में उन्होंने प्रचंड फॉर्म दिखाई और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 7330 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक लगाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 893 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
FIFA ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया पीस अवॉर्ड, वर्ल्ड कप 2026 ड्रॉ के मौके पर सौंपी ट्रॉफी