दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हुआ है। ये वारदात शनिवार रात करीब 10 बजे की है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने कॉन्स्टेबल नीरज और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप पर चाकू से जानलेवा हमला किया। उसके बाद कुलदीप और नीरज ने बदमाश का डटकर मुकाबला किया और बदमाश को दबोच लिया गया।
बदमाश के पास से चाकू व देसी कट्टा बरामद
बदमाश की तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू व एक देसी कट्टा बरामद किया गया। बदमाश की पहचान रवि उर्फ पानछी के रूप में हुई है। कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या
वहीं, दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली में नशे की हालत में हुए झगड़े के दौरान 36 साल के एक रिक्शा चालक को दूसरे व्यक्ति ने पीटकर मार डाला। पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार रात करीब नौ बजे गीता कॉलोनी में हुई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'पुलिस को स्कूल की चारदीवारी के बाहर एक आदमी के खून से लथपथ पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पीड़ित बेहोश पड़ा था और उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने कहा, 'मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले दनुआ उर्फ लालबती के रूप में हुई। वह मटका बनाने का काम करता था और इलाके में रिक्शा भी चलाता था।' मौके पर पहुंची अपराध शाखा की टीम ने सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया।