WPL 2026: वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के रोमांचक मुकाबलों के बीच 18 जनवरी यानी संडो को कोई भी मैच न होने से फैंस हैरान हैं। लगातार 11 रोमांचक मुकाबलों के बाद अचानक टूर्नामेंट का रुकना अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन इसके पीछे कोई खराब मौसम या तकनीकी समस्या नहीं है। दरअसल, यह ब्रेक पहले से तय टूर्नामेंट के शेड्यूल का हिस्सा है।
क्यों नहीं है आज WPL का कोई मुकाबला?
दरअसल, WPL 2026 दो शहरों में आयोजित किया जा रहा है और 18 जनवरी को टूर्नामेंट का ट्रैवल और ट्रांजिशन डे रखा गया है। नवी मुंबई चरण के पूरा होने के बाद अब सभी पांच टीमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए गुजरात रवाना हो रही हैं। इस एक दिन के ब्रेक का मकसद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को यात्रा करने, शरीर को आराम देने और नई परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने का समय देना है।
T20 लीग में इस तरह के रेस्ट डे अब आम हो चुके हैं, खासकर जब मुकाबले कम समय में लगातार खेले जा रहे हों। इससे खिलाड़ियों की फिटनेस बनी रहती है, चोटों का खतरा कम होता है। यह ब्रेक टीमों को मानसिक रूप से फिर से तैयार होने का भी मौका देता है, क्योंकि टूर्नामेंट अब अपने निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है।
नवी मुंबई चरण का रोमांचक सफर
DY पाटिल स्टेडियम में खेला गया WPL 2026 का नवी मुंबई चरण बेहद रोमांचक रहा। 11 मैचों में कई करीबी मुकाबले देखने को मिले। इस चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी। चार मैचों में अजेय रहते हुए RCB पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। मुंबई, गुजरात और UP की टीम 4-4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है। यूपी वॉरियर्स ने इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को दो बार मात दी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पहला चरण निराशाजनक रहा और टीम सिर्फ एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 5वें स्थान पर है। अब वडोदरा में होने वाले मुकाबलों से दिल्ली को वापसी की उम्मीद होगी।
कब फिर शुरू होगा WPL 2026 का एक्शन?
फैंस को WPL 2026 में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि 19 जनवरी से फिर से टूर्नामेंट शुरू होगा। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) और RCB आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा