Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संजय सिंह और पप्पू यादव ने मणिकर्णिका घाट की AI फर्जी फोटो की शेयर, दर्ज हुई FIR, 3 दिन के अंदर मांगा गया जवाब

संजय सिंह और पप्पू यादव ने मणिकर्णिका घाट की AI फर्जी फोटो की शेयर, दर्ज हुई FIR, 3 दिन के अंदर मांगा गया जवाब

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट की एआई जनरेटेड फोटो आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी ऐसा ही किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 18, 2026 06:52 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 07:17 pm IST
आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर पुनर्विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर एआई (Artificial intelligence) की मदद से फोटो और वीडियो बनाई गईं। भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने थाना चौक पर 8 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इसमें संजय सिंह और पप्पू यादव का भी नाम है। पुलिस ने कहा कि एफआईआर में दर्ज नाम आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

3 दिन के अंदर मांगा गया जवाब

पुलिस ने कहा, 'आरोपियों को 3 दिन के अंदर अपना जवाब दाखिल करें, कुछ फोटो जो मणिकर्णिका की है ही नहीं उनको भी बताया जा रहा है कि वह मणिकर्णिका घाट की ही हैं। पॉलीटिकल पार्टी आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस नेता पप्पू यादव का भी नाम एफआईआर में शामिल है।'

लोकल लोगों के संपर्क में है पुलिस

पुलिस ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं। पूरे मामले की डिटेल में लोकल लोगों के लगातार संपर्क में है। सभी लोकल लोग सरकार द्वारा किए गए कार्य से बहुत खुश हैं। सरकार के प्रति अपना धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं, जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला

पुलिस ने आरोप लगाया कि इन पोस्ट के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी तस्वीरें साझा कर आमजन की धार्मिक भावनाओं को आहत करने, समाज में भ्रम और आक्रोश फैलाने तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में तमिलनाडु के जिला रामानाथपुरम अंतर्गत थाना पेरूनाला क्षेत्र के वी. सेतुराजापुरम निवासी मनो ने थाना चौक में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। 

ये भी पढ़ें: 

किसानों की बल्ले-बल्ले, आवारा पशु पालने पर 12000 रुपये प्रति महीने तक दे रही ये सरकार, जानिए स्कीम

शादी में फिश फ्राई देखकर बेकाबू हुए मेहमान, प्लेट लेकर टूट पड़े लोग, एक-एक टुकड़े के लिए मारामारी-VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement