Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SMAT 2025 में सुपर लीग स्टेज के लिए 8 टीमें हुई तय, 12 दिसंबर से खेले जाएंगे मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल

SMAT 2025 में सुपर लीग स्टेज के लिए 8 टीमें हुई तय, 12 दिसंबर से खेले जाएंगे मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल

SMAT 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सुपर लीग स्टेज में पहुंचने वाली सभी 8 टीमों का फैसला हो गया है, जिसमें उन्हें 4-4 के दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 10, 2025 07:45 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 07:45 pm IST
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025

भारतीय क्रिकेट में अभी घरेलू सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ी जो शॉर्टलिस्ट हुए हैं वह अपने प्रदर्शन के दम पर फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एलीट ग्रुप स्टेज में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हर ग्रुप से टॉप-2 पर खत्म होने वाली टीम को अब सुपर लीग स्टेज के लिए जगह मिली है, जिसमें कुल 8 टीमें पहुंची हैं और उन्हें 4-4 के दो अलग ग्रुप में बांटा गया है। सुपर लीग स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी।

मुंबई ग्रुप-ए का तो पंजाब ग्रुप-बी का है हिस्सा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सुपर लीग स्टेज में पहुंची टीमों को लेकर बात की जाए तो उसमें ग्रुप-ए में मुंबई, हैदराबाद, हरियाणा और राजस्थान की टीम को जगह मिली है। वहीं ग्रुप-बी में आंध्रा, मध्य प्रदेश, पंजाब और झारखंड की टीम को जगह मिली है। इसमें 12 दिसंबर को दोनों ग्रुप के 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें ग्रुप-ए में आंध्रा और मध्य प्रदेश टीम का आमना-सामना होगा तो वहीं इसके अलावा पंजाब और झारखंड की टीम के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ग्रुप-बी को लेकर बात की जाए तो उसमें 12 दिसंबर को हरियाणा का सामना राजस्थान की टीम होगा तो वहीं दूसरा मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा।

सुपर लीग स्टेज में सभी टीमों को कुल तीन मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। ऐसे में टीमों के लिए मुकाबला जीतने के साथ उनके नेट रनरेट भी काफी अहम रहने वाला है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में खेला जाएगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सुपर लीग स्टेज में किस ग्रुप में मिली किस टीम को जगह

ग्रुप-ए - मुंबई, हैदराबाद, हरियाणा और राजस्थान।

ग्रुप-बी - आंध्रा, मध्य प्रदेश, पंजाब और झारखंड।

यहां पर देखिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सुपर लीग स्टेज का पूरा शेड्यूल

  • आंध्रा बनाम मध्य प्रदेश (ग्रुप-बी) - 12 दिसंबर
  • हरियाणा बनाम राजस्थान (ग्रुप-ए) - 12 दिसंबर
  • पंजाब बनाम झारखंड (ग्रुप-बी) - 12 दिसंबर
  • मुंबई बनाम हैदराबाद (ग्रुप-ए) - 12 दिसंबर
  • मुंबई बनाम हरियाणा (ग्रुप-ए) - 14 दिसंबर
  • आंध्रा बनाम पंजाब (ग्रुप-बी) - 14 दिसंबर
  • हैदराबाद बनाम राजस्थान (ग्रुप-ए) - 14 दिसंबर
  • मध्य प्रदेश बनाम झारखंड (ग्रुप-बी) - 14 दिसंबर
  • मध्य प्रदेश बनाम पंजाब (ग्रुप-बी) - 16 दिसंबर
  • मुंबई बनाम राजस्थान (ग्रुप-ए) - 16 दिसंबर
  • आंध्रा बनाम झारखंड (ग्रुप-बी) - 16 दिसंबर
  • हैदराबाद बनाम हरियाणा (ग्रुप-ए) - 16 दिसंबर
  • फाइनल - 18 दिसंबर

ये भी पढ़ें

सनराइजर्स की तरफ से आगामी सीजन में खेलेंगे हैरी ब्रूक, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

IPL 2026 ऑक्शन में 16 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स का भी नाम, इस खिलाड़ी पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement