लाहौर: पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के हाथों में असीम ताकत आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। अब इमरान खान को अडियाला जेल से मुनीर के आदेश पर किसी अज्ञात काल कोठरी में ले जाने की तैयारी है। इमरान खान कई बार असीम मुनीर को अपनी जान का खतरा जता चुके हैं। वहीं पाक सरकार का कहना है कि इमरान के समर्थकों द्वारा अडियाला जेल के बाहर लगातार हो रहे प्रदर्शनों के कारण रावलपिंडी की अडियाला जेल से किसी दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
इमरान खान क्या अब कभी नहीं निकल पाएंगे जेल से बाहर
बता दें कि असीम मुनीर को हाल ही में 27वें संविधान संशोधन के बाद पाकिस्तान का चीफ डिफेंस ऑफ फोर्सेज (सीडीएफ) नियुक्त किया गया है। इसके बाद उसके हाथ में तीनों सेनाओं की कमान आ गई है। साथ ही परमाणु हथियारों का ट्रिगर भी मुनीर के हाथ आ गया है। मुनीर इमरान खान का कट्टर दुश्मन है। पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय प्रशासन जल्द ही केंद्र के साथ विचार-विमर्श कर इस बारे में फैसला लेगा। अधिकारी ने कहा, “पंजाब सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान को अडियाला जेल के बाहर लगातार हो रहे प्रदर्शनों के कारण किसी दूसरी जेल में स्थानांतरित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।” उन्होंने बताया कि जिला जेल अटक भी विकल्पों में शामिल है।
अडियाला जेल के बाहर जुटे हैं इमरान समर्थक
इमरान खान के समर्थक लगातार अडियाला जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सूचना समन्वयक इख्तियार वाली ने भी पत्रकारों से कहा कि अडियाला जेल के बाहर लगातार प्रदर्शन से आसपास के लोगों का दैनिक जीवन बाधित हो रहा है, इसलिए सरकार PTI संस्थापक को कहीं और शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। उन्होंने दावा किया, “अडियाला के बाहर प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। कई PTI नेता चाहते हैं कि उनके जेल में बंद नेता को कहीं और भेजा जाए।”
इमरान से उनके वकीलों को मिलने देने से फिर इनकार
मंगलवार को अडियाला जेल के बाहर तनाव तब और बढ़ गया जब जेल प्रशासन ने इमरान खान की बहनों और वकीलों को उनसे मिलने से एक बार फिर इनकार कर दिया। इसके बाद उनकी बहनों और समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और बुधवार तड़के कई गाड़ियां जब्त कर लीं।
बाद में इलाका खाली करा लिया गया। पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए PTI ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया गया। पार्टी ने कड़ाके की सर्दी में महिलाओं पर वाटर कैनन चलाने को “अमानवीय” बताया और आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को कैदी के रूप में उसके बुनियादी अधिकारों से भी वंचित किया जा रहा है। (पीटीआई)
यह भी पढ़ें
दिवाली को मिला UNESCO का टैग, जयशंकर ने बताया भारत की सांस्कृतिक-अध्यात्मिक महत्ता का प्रतीक