2025 ने बॉलीवुड को कई खुशियां देने के साथ-साथ कुछ सिरदर्द दिए, जिससे फिल्म निर्माता शायद ही निकल पाएं। इस साल एक तरफ जहां कई लो बजट फिल्में ब्लॉकबस्टर बनकर उभरीं तो कई बड़े बजट, बड़े स्टार्स वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गईं। तो चलिए ईयर एंडर 2025 के इस सेक्शन में जानते हैं कि इस साल आईं उन बिग बजट फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
गेम चेंजर, दर्शकों को नहीं आई पसंद
सुपरस्टार राम चरण की मेगा बजट फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं, जो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बुरी तरह पिट गई। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस-पास था और बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की ये फिल्म अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाई। फिल्म 195 करोड़ कमाकर ही धराशायी हो गई, जबकि मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।
वॉर 2 देख निराश हो गए ऋतिक-जूनियर एनटीआर के फैंस
यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' ने भी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में एक साथ नजर आए। लेकिन, दो बड़े स्टार्स, बड़ा बैनर और बड़ा बजट भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई। फिल्म का हश्र ये हुआ कि 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ में ही सिमट गई और मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
धड़क 2 भी रही फ्लॉप
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'धड़क 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। मेकर्स ने इस फिल्म पर 60 करोड़ का भारी-भरकम बजट खर्च किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये 28 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई और इसी के साथ फ्लॉप की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। यानी ये फिल्म अपने बजट का आधा भी वसूल नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए।
बागी 4, एक्शन के नाम पर खोल दिया बूचड़खाना
इस साल की महाफ्लॉप फिल्मों की बात करें तो इनमें टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का नाम ना लिया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया था और जब ये सिनेमाघरों में आई तो देखकर दर्शक बस इतना ही कह सके 'एक्शन के नाम पर बूचड़खाना खोल दिया।' रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में 80 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च की थी और बदले में ये फिल्म दुनियाभर में 77.67 करोड़ ही कमा पाई, जो बागी फ्रेंचाइजी की बाकी फि्लमों की तुलना में काफी कम था।
मेरे हस्बैंड की बीवी, डिजास्टर ट्रायंगल
मुदस्सर अजीज की रोमांटिक कॉमेडी 21 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिस पर मेकर्स ने 40 करोड़ लगाए थे और बदले में ये फिल्म सिर्फ 11.80 करोड़ के कलेक्शन में ही सिमट गई। फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखाई दिए थे। लेकिन, इस रोमांटिक कॉमेडी को देखकर दर्शकों को हंसी और एंटरटेनमेंट से ज्यादा फ्रस्ट्रेशन मिला। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
सन ऑफ सरदार 2,बेदम सीक्वल
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' भी रिलीज होने के बाद दर्शकों को निराश कर गई। ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे बनाने में मेकर्स ने 100 करोड़ खर्च किए, लेकिन फिल्म सिर्फ 65.80 करोड़ ही कमा सकी। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन भी नजर आए। ये 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' की सीक्वल थी। जहां फिल्म का पहला भाग ब्लॉकबस्टर था तो वहीं सीक्वल फ्लॉप साबित हुई।
आजाद, अमान-राशा का डिजास्टर डेब्यू
इस फिल्म से दो स्टारकिड्स ने अपना करियर शुरू किया। अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी। ये एक एक्शन पीरियड ड्रामा थी, जिसे बनाने मे 80 करोड़ लगे और फिल्म 8 करोड़ की कमाई में ही सिमट कर रह गई। इस फिल्म की लाज अजय देवगन भी नहीं बचा पाए और राशा थडानी और अमान देवगन की डेब्यू फिल्म डिजास्टर साबित हुई।
ये भी पढ़ेंः 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'वॉर 2' और 'कांताराः चैप्टर 1' को पछाड़कर बनी नंबर 1