Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुख्तार अंसारी के करीबी पर हो गई बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त, ED का बड़ा एक्शन

मुख्तार अंसारी के करीबी पर हो गई बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त, ED का बड़ा एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार अंसारी के करीबी पर बड़ी कार्रवाई की है। मृत माफिया के करीबी शादाब अहमद की करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 10, 2025 10:36 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 10:58 pm IST
mukhtar ansari aid ed action- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मुख्तार के करीबी पर ED की कार्रवाई।

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.03 करोड़ रुपये मूल्य की छह संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर दी हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून  के तहत की गई है। यह मामला गाज़ीपुर की विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा है, जिसे दिवंगत मुख्तार अंसारी और उसके करीबी लोग चलाते थे। जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, वे उसके करीबी शादाब अहमद और उसकी पत्नी के नाम पर हैं।

दरअसल, अक्टूबर 2025 में, ED द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर के बाद शादाब अहमद को लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। वह शारजाह से लौटा था और अदालत ने उसे नॉन-बेलेबल वारंट के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में ED की प्रयागराज टीम ने उसकी कस्टडी लेकर पूछताछ शुरू की।

क्या है आरोप?

ED की जांच दो FIRs पर आधारित है, जो मऊ और गाज़ीपुर के थानों में दर्ज थीं। जांच में पता चला कि विकास कंस्ट्रक्शन ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया, उस पर अवैध गोदाम बनाए और फिर उन्हें FCI (फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) को किराए पर दे दिया। इन अवैध गोदामों से किराये और नाबार्ड सब्सिडी के नाम पर जो भी कमाई हुई, वह पूरी तरह गैरकानूनी बताई जा रही है। अब तक ED को करीब 27.72 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का पता चला है।

 2022 से फरार था शादाब

शादाब अहमद 2022 से फरार था। पूछताछ में पता चला कि उसने करीब 10 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को घुमाने और छुपाने में बड़ी भूमिका निभाई। वह दो कंपनियों आगाज़ प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्रा. लि. और इनिज़ियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्रा. लि.का डायरेक्टर और बैंक खाते चलाने वाला अधिकृत व्यक्ति था। इन कंपनियों के नाम पर अवैध कमाई को वैध लेन-देन दिखाकर आगे भेजा जाता था, यानी मनी लॉन्ड्रिंग की जाती थी।

अब तक कुल 8.43 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करने के बदले, शादाब अहमद को 1.91 करोड़ रुपये सैलरी और 74 लाख रुपये बिना ब्याज वाले लोन के रूप में मिले, जिनसे उसने ये संपत्तियाँ खरीदीं। अब ED ने इन संपत्तियों को अटैच कर दिया है। यह इस केस में ED का चौथा अटैचमेंट ऑर्डर है। अब तक कुल 8.43 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ जब्त की जा चुकी हैं। मामले की जांच अभी जारी है और ED ने संकेत दिया है कि आगे और भी कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें- SIR 2.0: कैसे जांचें कि BLO ने आपका गणना फॉर्म ECI पोर्टल पर अपलोड किया है या नहीं? बेहद सरल है प्रक्रिया

अग्निकांड के बाद गोवा सरकार का बड़ा फैसला, सभी होटल, पब और नाइट क्लब में लगाई ये पाबंदी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement