नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में भाग लिया और इस दौरान कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने SIR के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा और कहा कि हम घुसपैठियों को देश में नहीं रहने देंगे। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल SIR का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके विरोध का मूल मुद्दा अवैध घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में रखने का है। लोकसभा में अमित शाह की ओर से दिए गए भाषण की अब पीएम मोदी ने भी तारीफ की है।
क्या बोले पीएम मोदी?
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दमदार भाषण दिया। उनके इस भाषण की पीएम मोदी ने भी तारीफ की है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "गृह मंत्री अमित शाह का भाषण उत्कृष्ट था। उन्होंने ठोस तथ्यों के साथ हमारी चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं, हमारे लोकतंत्र की शक्ति को उजागर किया और विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश भी किया।"
एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगे- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के वोट चोरी के आरोप, SIR पर सवाल समेत कई अहम मुद्दों पर जवाब दिया। चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा- "हमारी नीति घुसपैठियों को खोजने, वोटर लिस्ट से उनका नाम हटाने और देश से बाहर करने की है। जबकि कांग्रेस और विपक्ष की नीति घुसपैठियों को मान्यता देकर वोटर लिस्ट में डालने की है।’’ अमित शाह ने आगे कहा कि हम एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगे।
इनके हारने का असली कारण इनका नेतृत्व- अमित शाह
अमित शाह ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर भी कांग्रेस व विपक्ष पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी वोट चोरी करते रहे, घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली इसके बावजूद राज्य में दो-तिहाई बहुमत से NDA की सरकार बनी। अमित शाह ने विपक्ष पर चुनाव न जीतने पर चुनाव आयोग को, चुनाव प्रक्रिया को, और मतदाता सूची को बदनाम करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण इनकी लीडरशीप है न कि EVM और वोटर लिस्ट।
ये भी पढ़ें- ''एक भी घुसपैठिया वोटर लिस्ट में नहीं रहने देंगे...'' अमित शाह ने बताई सरकार की रणनीति
नागरिक बनने से पहले सोनिया मतदाता कैसे बनीं? अमित शाह ने कांग्रेस पर क्या-क्या सवाल उठाए