'तेरे नाम' सलमान खान के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरा असर छोड़ा था। आज भी इसके गाने खूब सुने जाते हैं और इसके एक-एक कलाकार दर्शकों की नजरों में बसे हैं। 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं। लेकिन, आज हम बात सलमान खान या भूमिका चावला कि नहीं, बल्कि 'तेरे नाम' में नजर आई उस पागल भिखारन की करेंगे, जिसने अपने कुछ सेकेंड्स के ही अभिनय से सबकी आंखें नम कर दी थीं। फिल्म में ये किरदार राधिका चौधरी ने निभाया था। इस किरदार का स्क्रीन टाइम तो कम था, लेकिन उनका अभिनय और मौन संवाद आज भी दर्शकों के दिमाग में रचा बसा है। तो चलिए जानते हैं कि अब राधिका चौधरी कहां हैं और क्या कर रही हैं।
बॉलीवुड की चमक-दमक से बनाई दूरी
'तेरे नाम' में नजर आईं राधिका चौधरी ने कई साल फिल्मी दुनिया में काम किया, लेकिन 2004 के बाद उन्होंने बॉलीवुड और चमक-दमक की दुनिया से दूरी बना ली। लेकिन, इसके बाद भी वह खुद को एक बड़ी हस्ती के तौर पर स्थापित कनरे में सफल रहीं। बॉलीवुड से दूरी बनाकर उन्होंने अपने करियर को नई दिशा देने का फैसला किया। वह 2004 तक दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में सक्रिय रहीं और फिर एक लंबा ब्रेक लिया। एक्टिंग छोड़कर राधिका लॉस एंजिल्स चली गईं और यहां निर्देशन की बारीकियां सीखीं और इसी के साथ निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया।
2010 में नई पारी की शुरुआत
2010 में राधिका ने एक नई पारी की शुरुआत की, लेकिन एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि फिल्म निर्माता के रूप में। इसी साल उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'ऑरेंज ब्लॉसम' का निर्देशन किया, जिसकी कहानी एक सिंगल मदर की भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे गलत शख्स पर भरोसे का खामियाजा भुगतना पड़ता है। खास बात तो है कि कि सिर्फ चार दिनों में शूट की गई इस फिल्म को लास वेगस फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर एस अवॉर्ड मिला। राधिका चौधरी की इस फिल्म में उषा कोकाटे, जेफ डूसेट और जॉन पॉल ओवरियर जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
आमिर खान की फिल्म में किया काम
राधिका ने भले ही अभिनय से दूरी बना ली, लेकिन बॉलीवुड से उनका मोह बना रहा। 2022 में उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ वह बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ीं। इस फिल्म के दौरान भले ही राधिकासुर्खियों का हिस्सा नहीं रहतीं, लेकिन फिल्म निर्माण प्रक्रिया में उनकी भूमिका बेहद अहम थी। आज राधिका चौधरी ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं, लेकिन इसके बाद भी बड़ी हस्ती बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Dhurandhar का वो सीन, जिसमें बुरी तरह हिल गए थे रणवीर, अब अपना हाल बताते हुए बोले अर्जुन रामपाल- जिंदगी का...