Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नकली FASTag Annual Pass से शुरू हुआ नया फ्रॉड, NHAI ने जारी की चेतावनी- जानें बचने का तरीका

नकली FASTag Annual Pass से शुरू हुआ नया फ्रॉड, NHAI ने जारी की चेतावनी- जानें बचने का तरीका

अगर कोई भी व्यक्ति किसी वेबसाइट या लिंक के जरिए आपको फास्टैग एनुअल पास बेचता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये एक जाल है और इसमें फंसने से आपको हजारों रुपये का नुकसान हो सकता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 07, 2026 06:28 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 06:28 pm IST
nhai, fastag annual pass, fastag, fastag pass, fraud, financial fraud, cyber fraud, national highway- India TV Paisa
Photo:NHAI Rajmargyatra ऐप पर ही मिलता है फास्टैग एनुअल पास

अगर आपके पास कार है और आप भी फास्टैग एनुअल पास खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। जी हां, अगर आप अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग एनुअल पास खरीदने जा रहे हैं तो आपको सावधान रहना होगा, अगर आप थोड़ी भी लापरवाही करते हैं तो आपको 3000 रुपये का चूना लग सकता है। दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने फ्रॉड का एक नया तरीका ढूंढ लिया है और वो अब फास्टैग एनुअल पास खरीदारों को जाल में फंसा रहे हैं। NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने इस मामले में एक चेतावनी जारी की है। 

Rajmargyatra ऐप पर ही मिलता है फास्टैग एनुअल पास

NHAI के मुताबिक, कई फर्जी वेबसाइट और लिंक 1 साल की वैलिडिटी वाले फास्टैग एनुअल पास की बिक्री का दावा कर रही हैं। जबकि, फास्टैग एनुअल पास सिर्फ Rajmargyatra मोबाइल ऐप से ही खरीदा जा सकता है। Rajmargyatra ऐप के अलावा, ये फास्टैग एनुअल पास कहीं नहीं मिलता है। अगर कोई भी व्यक्ति किसी वेबसाइट या लिंक के जरिए आपको फास्टैग एनुअल पास बेचता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये एक जाल है और इसमें फंसने से आपको हजारों रुपये का नुकसान हो सकता है।

NHAI ने एक्स पर किया पोस्ट

NHAI ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है, ''NHAI ने नेशनल हाईवे इस्तेमाल करने वालों को नकली वेबसाइटों और अनधिकृत लिंक से सावधान किया है, जो FASTag एनुअल पास बेचने का दावा कर रहे हैं। कृपया ध्यान दें कि FASTag एनुअल पास सिर्फ आधिकारिक राजमार्गयात्रा ऐप के जरिए ही खरीदा जा सकता है। कोई भी दूसरी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म जो एनुअल पास दे रहा है, वो ऑथराइज्ड नहीं है और इससे फाइनेंशियल फ्रॉड या पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है। सुरक्षित रहने के लिए, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, अपनी गाड़ी या FASTag की डिटेल्स अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें और हमेशा राजमार्गयात्रा ऐप का इस्तेमाल करें।''

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement