Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. काशी विश्वनाथ में 2 KM लंबी लाइन, महाकाल मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं, जानिए नए साल पर बाकी धार्मिक स्थलों का हाल

काशी विश्वनाथ में 2 KM लंबी लाइन, महाकाल मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं, जानिए नए साल पर बाकी धार्मिक स्थलों का हाल

काशी से कटरा तक, अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक नए साल पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर 2–2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 30, 2025 01:32 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 02:05 pm IST
devotees in kashi vishwanath temple- India TV Hindi
Image Source : PTI काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु।

नए साल को लेकर देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है। कहीं लंबी लाइन लगी है तो कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं है। आस्था के सैलाब को देखते हुए कई मंदिरों ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। 31 दिसंबर को शिरडी साईं मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी रात खुला रहेगा। वहीं, वृंदावन में बांके बिहारी प्रशासन ने लोगों से मंदिर ना आने की अपील की है।

काशी से कटरा तक, अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक नए साल पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर 2–2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

श्रद्धालुओं को ना आने की अपील

भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन भी अब श्रद्धालुओं को आने से परहेज की अपील कर रहा है। भीड़ के बीच होटल-गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। बाहर लंबी लाइन लगाने के बाद मंदिर के अंदर भी भक्तों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, तो रात में पट बंद होने के बाद भी यही हालात हैं। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं से अभी वृंदावन का प्लान टालने की अपील की है।

प्रशासन की अपील के बाद भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुक रहे हैं पिछले कुछ दिनों से करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंच रहे हैं जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ये संख्या और बढ़ने की संभावना है।

varanasi

Image Source : PTI
वाराणसी

हर रोज वाराणसी पहुंच रहे 3 से 4 लाख श्रद्धालु

बाबा की नगरी काशी में भी 25 दिसंबर के बाद से श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है। हर दिन पर्यटकों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। 3 से 4 लाख श्रद्धालु हर रोज वाराणसी पहुंच रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर 2–2 किलोमीटर की लंबी लाइनें लग रही हैं जिसे देखते हुए मंदिर में स्पर्श दर्शन पर 2 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है। वहीं सभी तरह के प्रोटोकॉल बंद कर दिए गए हैं। भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर के चारों एंट्री गेट को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। सिक्योरिटी के लिए बैरिकेडिंग कर पूरे इलाके में CCTV से नजर रखी जा रही है।

नए साल पर भगवान के दरबार में उमड़े भक्त।

Image Source : INDIA TV
नए साल पर भगवान के दरबार में उमड़े भक्त।

नए साल पर मंदिरों में नए नियम जारी

  1. बांके बिहारी- मंदिर में सुबह-शाम का दर्शन का समय बदला
  2. वैष्णो देवी- 24 घंटे में दर्शन के बाद बेस कैंप लौटना होगा
  3. महाकाल- भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया गया
  4. अयोध्या- आरती-दर्शन के ऑनलाइन पास पूरी तरह से बुक
  5. खाटूश्याम- 2 जनवरी तक VIP दर्शन पूरी तरह बंद

रामनगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

रामनगरी अयोध्या में भी इस समय भीड़ काफी है। हर रोज 1 लाख से ज्यादा भक्त प्रभु श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आरती और दर्शन के लिए जारी किए जाने वाले ऑनलाइन पास पूरी तरह बुक हो चुके हैं। हनुमानगढ़ी में भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है और नए साल पर भीड़ और भी होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने स्पेशल अरेंजमेंट किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। नए साल के मौके पर यहां 2 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।

श्राइन बोर्ड ने नई गाइडलाइंस जारी की

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी कटरा में श्रद्धालुओं की भीड़ है। भारी भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने नई गाइडलाइंस जारी की है। इसमें RFID Card मिलने के बाद यात्रियों को 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी। वहीं, दर्शन के 24 घंटे के अंदर वापस बेस कैंप लौटना होगा। दर्शन के समय में भी बदलाव किया गया है। दर्शन का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।

शिरडी साईं मंदिर में 31 दिसंबर को रातभर दर्शन

वहीं साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए साल के स्वागत को देखते हुए 31 दिसंबर को साईं मंदिर को रातभर दर्शन के लिए खोले रखने का फैसला किया गया है। साथ ही भीड़ की संभावना को देखते हुए साईं संस्थान ने विशेष तैयारी की है।

यह भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश: CCTV में प्रसिद्ध मंदिर के अंदर चोरी करते हुए दिखे चोर, दान पेटियां तोड़ीं और नकदी उड़ाई

शिरपूर जैन तीर्थ में फिर मारपीट, एक युवक को मंदिर से ले जाकर लाठियों से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement